Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 World Cup 2024 का पूरा शेड्यूल जानिए, इस दिन ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

T20 World Cup 2024 का पूरा शेड्यूल जानिए, इस दिन ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

T20 World Cup Schedule: भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ रखा गया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 World Cup: ICC ने जारी किया शेड्यूल, नौ स्थानों में खेले जाएंगे 55 मुकाबलें</p></div>
i

T20 World Cup: ICC ने जारी किया शेड्यूल, नौ स्थानों में खेले जाएंगे 55 मुकाबलें

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का शेड्यूल सामने आ चुका है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के सह- मेजबानी में 01 जून से शुरू होगा. जहां विश्व कप के पहले मैच में सह-मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से होगा.

वहीं बेसब्री से इंतजार होने वाले मैचों में से एक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ रखा गया है.

भारत अपने ग्रुप स्टेज में चार मुकाबले खेलेगी. जिनमें भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ होगा.

भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज शेड्यूल और वेन्यू

  • भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून (न्यूयॉर्क)

  • भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून (न्यूयॉर्क)

  • भारत बनाम यूएसए, 12 जून (न्यूयॉर्क)

  • भारत बनाम कनाडा, 15 जून (फ्लोरिडा)

(Photo- BCCI/X)

टी20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को होंगे और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वेबसाइट के अनुसार, ग्रुप बी में टूर्नामेंट की पूर्व में चैंपियन रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वेस्टइंडीज को ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के 55 मुकाबलें वेस्टइंडीज के छह और संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन अलग-अलग स्थानों में होंगे.

वेस्टइंडीज के वेन्यू

  • केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

  • ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

  • प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

  • सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

  • डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया

  • र्नोस वेले स्टेडियम, सेंट विंसेंट

संयुक्त राज्य अमेरिका के वेन्यू

  • आइजनहावर पार्क, न्यूयॉर्क

  • लॉडरहिल, फ्लोरिडा

  • ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT