Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 WC:भारत की इन खामियों ने छीना T20 वर्ल्ड कप का ख्वाब, किसी के पास नहीं जवाब!

T20 WC:भारत की इन खामियों ने छीना T20 वर्ल्ड कप का ख्वाब, किसी के पास नहीं जवाब!

ये तय करना कि खिलाड़ी कब और कैसे ब्रेक लेंगे खिलाड़िओं पर नहीं छोड़ा जा सकता है. बोर्ड को एक योजना बनाने की जरूरत है.

चंद्रेश नारायण
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय टीम</p></div>
i

भारतीय टीम

ट्विटर | विराट कोहली

advertisement

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत का अभियान थम गया है. ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

एक बड़ी चर्चा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टाइमिंग को लेकर हुई है.

अब आईपीएल हर किसी का पसंदीदा व्हिपिंग बॉय है. आईपीएल में कुछ भी गलत नहीं है. एक व्यावसायिक उत्पाद के रूप में और एक क्रिकेट तमाशा के रूप में ये बहुत अच्छा है, समस्या आईपीएल नहीं है. मुद्दा ये है कि इसे क्रिकेट के मैदान के बाहर क्या और कैसे मैनेज किया जाता है.

आईपीएल के दूसरे भाग के लिए शेड्यूलिंग कभी भी सही नहीं होने वाली थी. भारत में महामारी से पहले हाफ के खराब होने के बाद बीसीसीआई और हितधारकों को दूसरे हाफ का आयोजन करना पड़ा.

मुद्दा यह नहीं था कि आईपीएल के दूसरे हाफ का शेड्यूल अच्छा था या बुरा. मुद्दा ये था कि किस तरह से खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने हैंडल किया था.

हमारे पास भारत के पूर्व कप्तान और भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायक रहे हैं, कपिल देव ने पहले ही यह दावा किया था कि उनके विचार में खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल को भारतीय टीम की तुलना में ज्यादा तरजीह दी जाती है. अब एक बार फिर से टी 20 वर्ल्ड कप में मिली निराशा को आईपीएल की धज्जियां उड़ाने के लिए एक साधन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

आईपीएल को घसीटने की आदत हो गई है

समस्या यह है कि खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय रूप से अनुबंधित किया जाता है.

अनुबंधित खिलाड़ी बोर्ड के कर्मचारी होते हैं, जबकि बाकी जो अनुबंधित नहीं होते हैं उन्हें समय-समय पर भारतीय टीम में जगह मिलती है. बोर्ड को अपने कर्मचारियों और इन संभावित खिलाड़ियों का स्वामित्व लेने की आवश्यकता है बजाय इसके कि उन्हें भाड़े के खिलाड़िओं के रूप में देखा जाए.

ये तय करना कि खिलाड़ी कब और कैसे ब्रेक लेंगे खिलाड़िओं पर नहीं छोड़ा जा सकता है. बोर्ड को एक योजना बनाने की जरूरत है, एक ऐसी योजना जिसके द्वारा केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों और टूर्नामेंट बनाने की संभावना वाले खिलाड़ियों को बहुत सावधानी से देखा जाता है.

क्या बीसीसीआई में अभी ऐसी कोई योजना मौजूदा है?

देखने से ऐसा लगता है कि ऐसी कोई योजना नहीं है. खिलाड़ियों से कहा जा रहा है कि वे फैसला करें और खुद फैसला करें. भारत में ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि हम अनिवार्य रूप से एक सामंती सेट-अप हैं जहां खिलाड़ी खुद को सिस्टम के अधीन देखते हैं.

खिलाड़ियों के पेशेवर होने के बावजूद 2004 के बाद से जब खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट पहली बार अस्तित्व में आया था, तब भी उन्होंने अपने रवैये को नहीं छोड़ा है.

इसलिए इस संदर्भ में यह आवश्यक था कि भारत के पास एक ऐसा सिस्टम हो जिससे वे कामकाज का प्रबंधन कर सकें.

जब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इंग्लैंड की पुरुषों की टीम एशले जाइल्स के डायरेक्टर के तहत काम के बोझ को प्रबंधित करने के लिए एक योजना के साथ आया था, तो चौतरफा आलोचना हुई थी.

लेकिन इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ियों ने समय-समय पर ब्रेक लिया और हम इसका फल इंग्लैंड की टी20 टीम में देख रहे हैं. इसकी तुलना बीसीसीआई के व्यावहारिक दृष्टिकोण से करें जो इसे भारतीय खिलाड़ियों पर छोड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के लिए एक संस्थागत योजना होनी चाहिए यदि वे तीनों प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं और साथ ही आईपीएल की मांगों का प्रबंधन भी करना चाहते हैं.

याद रखें आईपीएल, फ्रैंचाइज़ी के मालिक या उसके हितधारक समस्या नहीं हैं. उनके पास अपने स्वयं के संविदात्मक समझौते और मामले हैं जिन्हें सुलझाना है. आप उनके खिलाड़ियों के संबंध में मांग करने के लिए उन्हें दोष नहीं दे सकते. जरा देखिए कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल से कैसे हटे, ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके बोर्ड योजना का हिस्सा थे.

इंग्लैंड के पास जाइल्स हैं, दक्षिण अफ्रीका के पास ग्रीम स्मिथ हैं, वेस्टइंडीज के पास जिमी एडम्स हैं और अन्य बोर्डों के पास इन मुद्दों के प्रबंधन के लिए समान पद हैं.

दूसरा पहलू टीम के चारों ओर संदेश भेजना है. कप्तान विराट कोहली की टी20 कप्तानी का ड्रामा और महेंद्र सिंह धोनी की मेंटर के रूप में नियुक्ति से बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद थी. लेकिन इसके बजाय इसने ध्यान भटकाने का काम किया.

अन्य पक्षों ने न्यूजीलैंड के साथ स्टीफन फ्लेमिंग और शेन बॉन्ड और श्रीलंका के साथ महेला जयवर्धने जैसी समान घोषणाएं की हैं, लेकिन धोनी की नियुक्ति ने ड्रेसिंग रूम में एक नया पावर सेंटर बनाया. राहुल द्रविड़ की घोषणा या इसके आसपास की प्रक्रिया आईपीएल के दौरान शुरू होनी चाहिए थी और घोषणा टी 20 वर्ल्ड कप या भारत के अभियान के आधिकारिक रूप से समाप्त होने तक इंतजार कर सकती थी.

बायो-सिक्योर बबल में होना और शेड्यूलिंग सिर्फ बहाना है.

जरा उन खिलाड़ियों को देखिए जिन्होंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है.

कप्तान विराट कोहली 2020-21 सीजन में करीब दो महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेला. रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी चोट के कारण करीब चार महीने तक नहीं खेले. जसप्रीत बुमराह चोट और शादी के कारण करीब दो महीने के क्रिकेट से बाहर हो गए.

वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे अन्य लोगों ने आईपीएल के दूसरे हाफ से पहले कोई क्रिकेट नहीं खेला है.

इसलिए तकनीकी रूप से खिलाड़ी या तो चोटिल हो गए हैं और छूट गए हैं या बस यात्रा कर रहे हैं या छुट्टियां मना रहे हैं. तो, क्या खिलाड़ी वास्तव में शेड्यूलिंग के कारण थके हुए हैं?

हार्दिक पांड्या के साथ चोट की चिंता कभी न खत्म होने वाले डेली सोप ओपेरा की तरह है. बस कौन जिम्मेदार है? क्या फिटनेस के मुद्दों पर कॉल करने के लिए कोई सिस्टम है? कौन ले रहा है जिम्मेदारी? हमें कभी पता नहीं चलेगा.

स्क्वाड का चयन भी गड़बड़ लग रहा था. खबरों की माने तो इसमें मौजूदा कप्तान, भविष्य के कप्तान, मौजूदा मुख्य कोच, मेंटर और चयनकर्ता सभी शामिल हुए. बदले में आपको जो मिला वह पूरी तरह से गड़बड़ था.

संक्षेप में टी20 विश्व कप एक ऐसी गड़बड़ी थी जिसे बनने में लंबा समय लगा था. समस्याएं कई ऑफ-फील्ड मुद्दों से जटिल हो गईं जो एक ही समय में सिर पर आ गईं और टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को परेशान करने का काम किया.

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अगर दुनिया में सबसे अच्छी टी20 लीग होने के बाद भी भारत टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता है, तो दिक्कत आईपीएल की नहीं, कहीं और है.

लेकिन इसके लिए आपको पहले यह स्वीकार करना होगा कि एक 'समस्या' तो है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Nov 2021,01:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT