advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को टीम का नया वनडे कप्तान बनाया है. तमीम को तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा की जगह टीम की कमान सौंपी गई है. मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद कप्तान छोड़ने का फैसला किया था.
बांग्लादेश के लिए 207 वनडे मैच खेल चुके तमीम ने अबतक 7202 रन बनाए हैं और अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम के लिए 13 शतक भी जड़े हैं.
पांच साल से ज्यादा वक्त तक बांग्लादेश के कप्तान रहे मुर्तजा के नेतृत्व में बांग्लादेश ने अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया और एशिया कप के फाइनल में पहुंचे जबकि 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंची.
तमीम इससे पहले पिछले साल जुलाई में मुर्तजा के चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में टीम की कमान संभाल चुके हैं.
पूर्ण रूप से एकदिवसीय कप्तान नियुक्त होने के बाद उनकी पहली परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ एक अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)