Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल बाहर, शुभमन टीम में

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल बाहर, शुभमन टीम में

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

कैमराः शिव कुमार मौर्य

वीडियो एडिटरः विशाल कुमार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. खराब फॉर्म से गुजर रहे बल्लेबाज केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वहीं रोहित शर्मा टीम के ओपनर की जिम्मेदारी निभाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम के ज्यादातर सदस्य इस सीरीज का भी हिस्सा हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

रोहित को ओपनिंग में मौका

वनडे और टी-20 में टीम के ओपनर रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम के ओपनर रहेंगे. हाल ही में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इशारा किया था कि रोहित को इस रोल में आजमाया जा सकता है.

टीम के ऐलान के साथ ही एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया है कि रोहित ही इस सीरीज के लिए ओपनर रहेंगे. प्रसाद ने कहा- “हम रोहित को टेस्ट मैच में ओपनिंग के लिए एक मौका देना चाहते हैं.”

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर 120 प्वाइंट्स हासिल किए थे. भारत अभी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

भारत vs साउथ अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम

  • 2 अक्टूबर- पहला टेस्ट, विशाखापट्टनम
  • 10 अक्टूबर- दूसरा टेस्ट, पुणे
  • 19 अक्टूबर- तीसरा टेस्ट, रांची

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है, जो 15 सितंबर को धर्मशाला में शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Sep 2019,04:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT