हार के बाद भी इंग्लैंड में रहने को मजबूर टीम इंडिया

भारतीय टीम अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी, जहां टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सेमीफाइनल में हार के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारतीय टीम के होटल से निकलते हुए
i
सेमीफाइनल में हार के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारतीय टीम के होटल से निकलते हुए
(फोटोः AP)

advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में अपना होटल भी छोड़ दिया है. हालांकि वापसी के टिकट नहीं होने के कारण टीम अभी भी मैनचेस्टर में ही है. इसके चलते टीम को 14 जुलाई तक अब मैनचेस्टर में ही रहना होगा क्योंकि टीम के लिए वापसी के टिकट 14 जुलाई के बाद के बुक किए गए हैं.

भारतीय टीम को मैनचेस्टर में हुए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम को जीत का और वर्ल्ड कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया,

“ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल 14 जुलाई तक मैनचेस्टर में ही रुकेंगे और फिर यहीं से वापस भारत लौटेंगे. गुरुवार को मिली हार के बाद टीम की वापसी के टिकट बुक कर लिए हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, तब तक टीम मैनचेस्टर में कहां रुकेगी या खिलाड़ी कहीं और जाएंगे, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल 2 दिन तक चला और 9 जुलाई को शुरू हुई न्यूजीलैंड की पारी 10 जुलाई को 239 रन पर खत्म हुई. इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 24 रन पर 4 विकेट गिर गए.

हालांकि रविंद्र जडेजा ने शानदार 77 और धोनी ने 50 रन जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन ये काफी नहीं था और भारत 18 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.

भारतीय टीम अब अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी, जहां 3 अगस्त से 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2019,09:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT