advertisement
भारतीय क्रिकेटरों के और अच्छे दिन आने वाले हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही उन्हें भरपूर आराम भी मिल सकता है. खबरों के मुताबिक, क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला तैयार हो गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों ने क्रिकेटरों की सैलरी में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. अगले सत्र से खिलाड़ियों को बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीओए ने जिस फॉर्मूले को तैयार किया है. उसके मुताबिक बीसीसीआई के 26 फीसदी रेवेन्यू को तीन भागों में बांटा जा सकता है. इनमें से 13 प्रतिशत पैसा इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों के लिए रखा जा सकता है. इसके अलावा 10.6 प्रतिशत पैसा घरेलू क्रिकेटरों और बाकी की राशि महिला और जूनियर खिलाड़ियों के लिए रखी जा सकती है.
फिलहाल क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन के लिए बीसीसीआई के पास 180 करोड़ रुपए का बंदोबस्त रहता है. इसे बढ़ाकर 200 करोड़ करने की योजना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस फॉर्मूले को लागू कर दिया जाता है तो विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली और उनके जैसे बाकी टॉप लेवल के खिलाड़ियों को 10 करोड़ रुपये सालाना मिल सकते हैं. फिलहाल इन खिलाड़ियों को 5.51 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं रणजी खेलने वाले क्रिकेटरों की सैलरी 12-15 लाख रुपये से बढ़कर 30 लाख रुपये तक सालाना हो सकती है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, वेतन भी बढ़ेगा,आराम भी मिलेगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)