advertisement
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान कोहली ने टीम के चयन, युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने और टीम में मतभेद की खबरों पर सवालों के जवाब दिए.
वहीं कोहली ने कहा कि उन्होंने इस दौरे से रेस्ट की मांग नहीं की थी. उन्होंने कहा कि ये टीम के लिए फिर से एकजुट होने का मौका है.
वर्ल्ड कप के वक्त से ही इस तरह की बातें की जा रही थी कि कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा और वो सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.
हालांकि टीम चयन से 2 दिन पहले ही कोहली ने पूरे दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया और 21 जुलाई को टीम की घोषणा के साथ ही उन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया गया.
वेस्टइंडीज में t20 के लिए टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि वनडे और टेस्ट टीम में ज्यादातर खिलाड़ी लंबे समय से मुख्य टीम का हिस्सा रहे हैं.
टीम के चयन के सवाल पर कोहली ने कहा-
इस दौरे के लिए टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे दोनों को मौका दिया गया है. पिछले साल साउथ अफ्रीका में रहाणे पर रोहित शर्मा को तरजीह दी गई थी. इसको लेकर तब काफी विवाद हुआ था. हालांकि हाल के वक्त में रहाणे की फॉर्म पर भी सवाल उठे हैं. इस कप्तान ने रहाणे की तारीफ की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से सबसे ज्यादा सवाल टीम इंडिया में उठ रहे मतभेद की खबरों पर पूछे गए. कोहली ने भी इन सभी सवालों पर साफ जवाब दिया.
कोहली ने साफ किया कि टीम में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. कोहली ने कहा कि अगर ऐसा होता तो भारतीय टीम पिछले 2-3 सालों में इतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाती. वहीं कोच रवि शास्त्री ने इन सब बातों को बकवास करार दिया.
21 जुलाई को चयनकर्ताओं ने तीनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. इस दौरान विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए रखा गया. शुरू में ऐसा माना जा रहा था कि कोहली सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारतीय टीम सोमवार 29 जुलाई की रात अमेरिका के लिए रवाना होगी, जहां टीम इंडिया फ्लोरिडा में पहले दो टी-20 खेलेगी.
सोमवार को रवाना हो रही टीम में सिर्फ टी-20 और वनडे टीम के सदस्य जाएंगे. टेस्ट सीरीज के सदस्य बाद में इस दौरे के लिए पहुंचेंगे. पहला टेस्ट 22 अगस्त से एंटीगुआ में होना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)