Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेस्टइंडीज दौरा: ‘रेस्ट’ पर बहस को विराट कोहली ने दिया विराम

वेस्टइंडीज दौरा: ‘रेस्ट’ पर बहस को विराट कोहली ने दिया विराम

भारतीय टीम 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
वेस्टइंडीज दौरे से पहले मुंबई में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की प्रेस कॉनफ्रेंस
i
वेस्टइंडीज दौरे से पहले मुंबई में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की प्रेस कॉनफ्रेंस
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान कोहली ने टीम के चयन, युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने और टीम में मतभेद की खबरों पर सवालों के जवाब दिए.

वहीं कोहली ने कहा कि उन्होंने इस दौरे से रेस्ट की मांग नहीं की थी. उन्होंने कहा कि ये टीम के लिए फिर से एकजुट होने का मौका है.

वर्ल्ड कप के वक्त से ही इस तरह की बातें की जा रही थी कि कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा और वो सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.

हालांकि टीम चयन से 2 दिन पहले ही कोहली ने पूरे दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया और 21 जुलाई को टीम की घोषणा के साथ ही उन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया गया.

“हमारा रेस्ट को लेकर सारे रिकॉर्ड ई-मेल पर होते हैं. हमारे ट्रेनर और फीजियो ये बताते हैं कि किस खिलाड़ी को किस वक्त रेस्ट दिया जा सकता है. मुझसे रेस्ट को लेकर कोई बात नहीं हुई. हम फाइनल से पहले ही बाहर हो गए और इससे हम सब काफी निराश हैं. लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा और यही सबसे अच्छा मौका है जब पूरी टीम एकजुट हो.”
विराट कोहली

वेस्टइंडीज में t20 के लिए टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि वनडे और टेस्ट टीम में ज्यादातर खिलाड़ी लंबे समय से मुख्य टीम का हिस्सा रहे हैं.

टीम के चयन के सवाल पर कोहली ने कहा-

“मुख्य बात थी कि जो खिलाड़ी चयनकर्ताओं के दिमाग में थें, उन्हें ट्राई करना था. हमारी वनडे टीम काफी हद तक बैलेंस है. मैं खास तौर पर पहले 3 टी-20 को लेकर एक्साइटेड हूं क्योंकि इसमें कई नए खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.”

इस दौरे के लिए टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे दोनों को मौका दिया गया है. पिछले साल साउथ अफ्रीका में रहाणे पर रोहित शर्मा को तरजीह दी गई थी. इसको लेकर तब काफी विवाद हुआ था. हालांकि हाल के वक्त में रहाणे की फॉर्म पर भी सवाल उठे हैं. इस कप्तान ने रहाणे की तारीफ की.

“रोहित को हमने साउथ अफ्रीका में रहाणे के बदले चुना था क्योंकि रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शनकिया था. लेकिन रहाणे पर कोई सवाल नहीं है. रहाणे ने हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टेस्ट में वो 43 की एवरेज से रन बनाते रहे हैं. वो एकअच्छे फील्डर भी हैं. वो और पुजारा टेस्ट में हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीम विवाद पर कोहली

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से सबसे ज्यादा सवाल टीम इंडिया में उठ रहे मतभेद की खबरों पर पूछे गए. कोहली ने भी इन सभी सवालों पर साफ जवाब दिया.

कोहली ने साफ किया कि टीम में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. कोहली ने कहा कि अगर ऐसा होता तो भारतीय टीम पिछले 2-3 सालों में इतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाती. वहीं कोच रवि शास्त्री ने इन सब बातों को बकवास करार दिया.

“मैंने भी बहुत कुछ सुना है पिछले कुछ दिनों में. अगर टीम का माहौल अच्छा नहीं होता तो जिस तरह से टीम पिछले 2-3 सालों से खेल रही है वो नहीं होता. अगर वो नहीं होती तो मुझे नहीं लगता कि हम वर्ल्ड क्रिकेट में इस स्तर पर होते.”
विराट कोहली

सोमवार रात रवाना होगी टीम

21 जुलाई को चयनकर्ताओं ने तीनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. इस दौरान विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए रखा गया. शुरू में ऐसा माना जा रहा था कि कोहली सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारतीय टीम सोमवार 29 जुलाई की रात अमेरिका के लिए रवाना होगी, जहां टीम इंडिया फ्लोरिडा में पहले दो टी-20 खेलेगी.

एक महीने के इस दौरे के में भारतीय टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. टी-20 सीरीज के पहले 2 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.

सोमवार को रवाना हो रही टीम में सिर्फ टी-20 और वनडे टीम के सदस्य जाएंगे. टेस्ट सीरीज के सदस्य बाद में इस दौरे के लिए पहुंचेंगे. पहला टेस्ट 22 अगस्त से एंटीगुआ में होना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jul 2019,06:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT