Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों का पाक जाने से इनकार, सुरक्षा का हवाला

श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों का पाक जाने से इनकार, सुरक्षा का हवाला

साल 2009 में पाकिस्तान में आतंकी हमले में बाल-बाल बची थी श्रीलंकाई टीम

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
(फोटोः @OfficialSLC)
i
null
(फोटोः @OfficialSLC)

advertisement

टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा और पूर्व कप्तानों एंजोलो मैथ्यू और तिषारा परेरा ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के आगामी दौरे से हटने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि शुरुआती टीम में शामिल खिलाड़ियों को 27 सितंबर से शुरू हो रही छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी गई और 10 खिलाड़ियों ने इससे हटने का फैसला किया है.

दस खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान जाने से इनकार

श्रीलंका वायु सेना के पूर्व कमांडर, एयर मार्शल रोशन गोनेटिलेके, जो श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य सुरक्षा सलाहकार हैं, ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी.

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को आगामी पाकिस्तान दौरे में हिस्सा लेने या न लेने का फैसला करने की आजादी दी गई. इसके बाद इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से दूर रहने का फैसला लिया.

  1. निरोशन डिकवेला
  2. कुसाल परेरा
  3. धनंजय डि सिल्वा
  4. थिसारा परेरा
  5. अकिला धनंजय
  6. लसिथ मलिंगा
  7. एंजेलो मैथ्यू
  8. सुरंगा लकमल
  9. दिनेश चंडीमल
  10. दिमुथ करुणारत्ने
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल

पाकिस्तान और श्रीलंका को कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितंबर, 29 सितंबर और दो अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.

इसके बाद श्रीलंका भी दिसंबर में दो मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगी.

साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला

3 मार्च 2009 को श्रीलंका टीम लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी. तभी उनके काफिले पर घात लगाकर बैठे लश्कर-ए-झांगवी से संबंधित 12 से 15 आतंकियों ने लिबर्टी चौक पर हमला कर दिया. जिस बस में श्रीलंकाई खिलाड़ी बैठे थे, उसे मोहम्मद खलील नाम का शख्स चला रहा था.

आतंकियों ने सबसे पहले बस को ही निशाना बनाया. पहले गोलियां चलाईं फिर रॉकेट लॉन्चर भी दागा. लेकिन निशाना चूक गया. बस पर हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया गया. पर ग्रेनेड फटने के पहले बस उसके ऊपर से गुजर कर पार हो गई. आतंकियों की तरफ से भीषण हमले के बावजूद खलील ने लगातार बस को चलाना जारी रखा. आखिर में 20 मिनट के अंदर उसने बस को गद्दाफी स्टेडियम में लगा दिया.

बाद में खिलाड़ियों को पाकिस्तानी एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर के जरिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया.

महेला, संगकारा हुए थे घायल, एहसान रजा को लगी थी गोली

हमले में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे. इनमें कुमार संगकारा, थरंगा परनाविताना,चामिंडा वास, महेला जयवर्द्धने और सुरंग लकमल शामिल थे.

हमले में 6 जवानों की मौत भी हुई थी. वहीं 2 नागरिकों की भी जान चली गई थी. इनमें से एक अंपायर्स की मिनी वैन का ड्राइवर था. इस मिनी वैन में एहसान रजा, साइमन टफेल और क्रिस ब्रॉड सवार थे. एहसान रजा को गोली भी लगी थी. बाद में इस हमले में शामिल रहे तीन हमलावरों को साल 2016 में लाहौर में मार गिराया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT