Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Afg: धोनी से नाखुश सचिन तेंदुलकर,एक और दिग्गज ने लगाई फटकार

Ind Vs Afg: धोनी से नाखुश सचिन तेंदुलकर,एक और दिग्गज ने लगाई फटकार

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में महज 224 रन ही बना सकी थी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
जब धोनी की बल्लेबाजी से नाखुश दिखे सचिन 
i
जब धोनी की बल्लेबाजी से नाखुश दिखे सचिन 
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

advertisement

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा है कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव सहित मध्य क्रम के बल्लेबाजों में सकारात्मक इरादे की कमी दिखी.

ICC वर्ल्ड कप 2019 के इस मैच में भारतीय मध्य क्रम अफगानिस्तानी स्पिनर्स के सामने नाकाम रहा. इसी का नतीजा था कि भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 224 रन ही बना सकी.

भारत के पूर्व कप्तान के. श्रीकांत भी भारतीय बल्लेबाजी को लेकर नाखुश नजर आए. उनके मुताबिक, भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानी स्पिनरों की गेंदों का कुछ ज्यादा ही सम्मान किया. श्रीकांत ने कहा कि अफगानिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वो इतनी अच्छी नहीं थी कि भारत 224 रन ही बना सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी और जाधव को लेकर सचिन तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से कहा, ''मैं केदार और धोनी के बीच हुई साझेदारी से खुश नहीं था, यह काफी धीमी थी. हमने स्पिन गेंदबाजी के 34 ओवर खेले और 119 रन बनाए. यह वो एरिया था, जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे. यहां सकारात्मक इरादा नहीं था.'' तेंदुलकर ने कहा कि 38वें ओवर में विराट कोहली के आउट होने के बाद हमने 45वें ओवर तक ज्यादा रन नहीं बनाए.

धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों पर 24 रन बनाए, जबकि जाधव ने 48 गेंदों पर 31 रन बनाए. इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 84 गेंदों में 57 रन बनाए.

तेंदुलकर ने इस ओर भी इशारा किया कि दबाव के समय में धोनी को जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ''केदार जाधव दबाव में थे. उन्हें किसी ऐसे की जरूरत थी, जो उस परिस्थिति की शुरुआत में जिम्मेदारी संभाल सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जाधव और धोनी उस स्ट्राइक रेट के साथ नहीं खेल पाए, जिस रेट के साथ वे खेलना चाहते होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2019,02:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT