advertisement
दिल्ली पुलिस को भारत और बांग्लादेश के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में तीन नवंबर को होने वाले टी-20 मैच से पहले कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है. एक सूत्र ने मंगलवार 29 अक्टूबर को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक गुमनाम चिट्ठी मिली है, जिसमें यह दावा किया गया कि भारतीय टीम खासकर विराट कोहली खतरे की लिस्ट में शामिल हैं.
एनआईए ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चिट्ठी भेज दी है. इस गुमनाम चिट्ठी में कहा गया है कि केरल के कोझीकोड स्थित ऑल इंडिया लश्कर, कोहली और प्रमुख राजनेताओं को अपना निशाना बना सकता है.
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-0 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच आयोजित होंगे.
हालांकि विराट कोहली दिल्ली में होने वाले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. कोहली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापस लौटेंगे.
इससे पहले अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर के वक्त भी भारतीय टीम की सुरक्षा पर खतरा जताया गया था. हालांकि उस वक्त मिली धमकी फर्जी साबित हुई थी.
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)