advertisement
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टक्कर और कांटेदार हो गई है. भारत ने चेन्नई में मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराने के बाद भारत ने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है और पलड़ा भी भारत का ही भारी है. भारत अब डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है. बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल जून में लॉर्डस में खेला जाएगा.
डब्ल्यूटीसी के तहत इंग्लैंड ने घर से बाहर अब तक 10 मैच जबकि घर से में 11 मैच खेले हैं. भारत ने घर से बाहर आठ और घर में नौ मैच खेले हैं. दूसरी तरफ, आस्ट्रेलिया ने घर से बाहर केवल पांच जबकि घर में नौ मैच खेले हैं.
डब्ल्यूटीसी के तहत न्यूजीलैंड ने अब तक पांच टेस्ट सीरीज खेली है, इनमें से उसने दो घर से बाहर श्रीलंका और आस्ट्रेलिया में खेली है.
आस्ट्रेलिया ने घर से बाहर केवल एक ही टेस्ट सीरीज खेली है जबकि भारत और इंग्लैंड ने घर से बाहर तीन-तीन टेस्ट सीरीज खेली है. आस्ट्रेलिया ने हाल में दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा स्थगित कर दिया था. लेकिन टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है.
लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 या 2-2 से ड्रॉ होती है, तो आस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी और न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी.
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा, " मुझे लगता है कि चीजों का प्रबंधन बहुत मुश्किल बात है. कुछ दूसरी टीमों की तुलना में हम अधिक मैच खेल रहे हैं."
(IANS के इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)