Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेस्ट, वनडे, T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

टेस्ट, वनडे, T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर रहते हुए उन सारे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए.

अरुण गोपालकृष्णन
क्रिकेट
Updated:
टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से और वनडे मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी
i
टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से और वनडे मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी
(फोटो: AP/Altered by The Quint)

advertisement

शिखर धवन के धमाकेदार 92 रन की बदौलत रविवार को चेन्नई में तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से धो डाला.

निकोलस पूरन (नाबाद 53) और डैरन ब्रैवो (नाबाद 43) ने बेहतर तरीके से अपनी टीम को मुकाबले में खड़ा किया था जब मेहमान टीम ने संघर्ष करने लायक रनों का योग 181/3 हासिल कर लिया, लेकिन धवन और ऋषभ पंत (58) ने यह सुनिश्चित कर दिया कि आखिरकार भारत ही विजेता है.

टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से और वनडे मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी. वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर रहते हुए उन सारे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए.

टीम इंडिया ने दौरे के शुरुआत में ही पृथ्वी शॉ के रूप में सनसनीखेज प्रतिभा हासिल कर ली थी. टीम इंडिया इस साल सलामी बल्लेबाज को लेकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इस किशोर प्रतिभा ने मिले मौके को दोनों हाथों से पकड़ लिया. 18 साल के पृथ्वी शॉ ने बाधा रहित स्ट्रोकों के जरिए महज 154 गेंदों पर 134 रन बनाए.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

शॉ न केवल अपने पहले ही मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं बल्कि सबसे कम उम्र के भारतीय सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाया हो.

महज 18 साल और 329 दिन के शॉ ने 65 साल पहले से माधव आप्टे के नाम रहे रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की पहली ही सुबह शॉ सबसे कम उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय बन गए.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

शॉ के सर्वाधिक 134 रन की बदौलत, जिनके साथ कप्तान विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा के शतक और कई व्यक्तिगत प्रदर्शन भी थे. टीम इंडियान अपनी पारी 649-9 के स्कोर पर घोषित कर दी. बाद में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को लगातार दो बार आउट कर दिखाया. इसके लिए दोनों पारियों में उन्हें 100 ओवर से भी कम गेंदें फेंकनी पड़ीं.

टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने अपनी ही धरती पर पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे और बेहतर कर दिखाया.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

भारत ने दूसरा टेस्ट मैच भी तीन दिन में ही जीत लिया. इस बार 10 विकेट से जीत मिली. हैदराबाद टेस्ट में स्टार परफॉर्मर रहे उमेश यादव, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन पर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के 10 विकेट लेने के बाद पहली बार यह कारनामा कर दिखाया. दोनों पारियों में उनका प्रदर्शन रहा 6-88 और 4-45.

यादव ने हैदराबाद टेस्ट में 133 रन देकर 10 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट हासिल करने वाला यह इकलौता प्रदर्शन है. वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैचों में किसी भारतीय तेज गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से मिली जीत अपने देश में भारत को टेस्ट सीरीज में मिली लगातार 10वीं जीत है. इससे घरेलू मैदान पर लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी हुई है.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

दूसरे वनडे मैच में नाबाद 157 और तीसरे वनडे में 107 रन बनाकर विराट कोहली

  • पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये, जिन्होंने लगातार तीन वडे में शतक बनाए हैं
  • घरेलू मैदान पर लगातार 4 सैकड़ा जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए
(GFX: ErumGour/TheQuint)  

विराट ने नए सिरे से रिकॉर्ड लिखा और वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

दूसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद 157 रनों की पारी के बाद विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज वनडे हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने 2018 में केवल 11 पारियों में इस ऊंचाई को हासिल कर दिखाया.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

पहले वनडे में नाबाद 152 और चौथे वनडे में 162 रनों की बदौलत रोहित शर्मा पहले भारतीय और दुनिया में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने एक ही सीरीज में लगातार दो मैचों में 150 से ज्यादा रन बनाए हों.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

दूसरा वनडे टाई करने के बाद चौथे वनडे में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं. चौथा वनडे मुंबई के स्टेडियम में खेला गया. यहां टीम इंडिया ने 2-1 से आगे होकर यह सुनिश्चित कर लिया था कि वे सीरीज खोने नहीं जा रहे हैं. मेहमान टीम को टीम इंडिया ने आसानी के साथ चौथे वनडे में 224 रनों से हरा दिया. घरेलू पिच पर यह सबसे बड़ी जीत रही.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे में मेहमान टीम को पराजित करने के बाद भारत ने वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. मेहमान टीम को 104 रनों पर आउट करने के बाद टीम इंडिया ने 14.5 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की. घरेलू मैदान पर यह सबसे आसान जीत रही.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में 111 नाबाद रन बनाए और वे पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी 20 इंटरनेशनल में 4 शतक ठोंके हों.

दूसरे टी20 इंटरनेशनल में 123 रनों की सलामी पारी खेलने के बाद उनकी और शिखर धवन की जोडी टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गयी.

(GFX: ErumGour/TheQuint)  

(इनपुट: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Nov 2018,06:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT