Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ठाकुर-सुंदर ने जोड़े 100 से ज्यादा रन, अपने नाम किया यह रिकॉर्ड

ठाकुर-सुंदर ने जोड़े 100 से ज्यादा रन, अपने नाम किया यह रिकॉर्ड

1947-48 के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया में ऐसा इतिहास रचा है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
Source:TWITTER/@7CRICKET
i
null
Source:TWITTER/@7CRICKET

advertisement

शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में मुश्किल हालात में खेलते हुए शतकीय साझेदारी निभाई. ये दोनों आस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल और सुंदर ने उस समय खेलना शुरू किया था, जब तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने 186 रनों के कुल योग पर छठा विकेट गंवा दिया था.

शार्दुल ठाकुर-वाशिंगटन सुंदर के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पस्त

आस्ट्रेलिया ने अपने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और इस लिहाज से भारत बुरी तरह पिछड़ता दिखाई दे रहा था लेकिन फिर इन दोनों ने 180 गेंदों पर 100 रन जोड़कर भारत को मुश्किल से निकाला.

भारत के लिए सातवें विकेट के लिए जनवरी 2019 के बाद पहली शतकीय साझेदारी हुई है. इससे 2018-19 में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने सिडनी में 204 रन जोड़े थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी का इससे पहले का अगला रिकार्ड काफी पुराना है. 1947-48 में जब आजाद भारत की टीम पहली बार विदेशी दौरे पर आस्ट्रेलिया गई थी तब विजय हजारे और हेमू अधिकारी ने एडिलेड में 132 रन जोड़े थे.

इसके अलावा 1991-92 सीरीज में मोहम्मद अजहरुद्दीन और मनोज प्रभाकर ने सातवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT