advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 251 रन से हरा दिया. 398 रनों के लक्ष्य के जवाब में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 24 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 6 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए.
मैच के आखिरी दिन लंच तक इंग्लैंड ने 85 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. उस वक्त तक क्रीज पर इंग्लैंड की वर्ल्ड कप फाइनल जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स और जॉस बटलर क्रीज पर थे. लेकिन इस बार वो दोनों भी टीम को पार नहीं लगा सके.
दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 61 रन पर बचे हुए 6 विकेट भी गंवा दिए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.
सीरीज का दूसरा मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स में होगा.
मैच के आखिरी दिन विकेटों के पतन की शुरुआत कमिंस ने की. इंग्लैंड ने अपने चौथे दिन के स्कोर 13 रनों पर बिना किसी नुकसान से पारी को आगे बढ़ाया. टीम के खाते में छह रन ही जुड़ थे कि कमिंस की बाउंसर रॉरी बर्न्स के दस्तानों को छूकर लायन के हाथों में चली गई. पहली पारी में शतक जमाने वाले बर्न्स ने इस पारी में 11 रन बनाए.
लायन ने 80 के कुल स्कोर पर रूट को भी पवेलियन भेज दिया. रूट ने 57 गेंदों पर 28 रन बनाए. जोएल डेनली 11 रनों के निजी स्कोर पर लायन का तीसरा शिकार बने. लंच की घोषणा तक जोस बटलर (1) और बेन स्टोक्स (0) विकेट पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ की 144 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने इसका जवाब देते हुए रॉरी बर्न्स (133) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 374 का स्कोर किया था.
स्मिथ ने दूसरी पारी में भी शतक जमाया और 142 रन बनाए. आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मैथ्यू वेड ने भी शतक लगाया और 110 रन बनाए. इन दोनों के शतकों के दम पर आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)