Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs AUS:मैच तो जीत नहीं पाए,माफी से इज्जत बचा रहे ऑस्ट्रेलियाई

IND Vs AUS:मैच तो जीत नहीं पाए,माफी से इज्जत बचा रहे ऑस्ट्रेलियाई

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं.

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
दर्शकों के व्यवहार पर वॉर्नर ने मांगी माफी
i
दर्शकों के व्यवहार पर वॉर्नर ने मांगी माफी
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन के अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है. पेन ने इस टेस्ट के आखिरी दिन मैच बचाने में जुटे भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस बात पर अफसोस जताया है कि सिडनी में भारत के मोहम्मद सिराज समेत भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ. उन्होंने भी इसके लिए माफी मांगी है.

मैच के आखिरी दिन अश्विन और हनुमा विहारी भारत की हार टालने के लिए विकेट पर डटे हुए थे और उन्होंने 62 रन की बेशकीमती साझेदारी करके मैच ड्रॉ करा दिया.

मगर अश्विन की पारी के दौरान पेन बार-बार अश्विन का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे. पारी के 122वें ओवर में पेन को अश्विन से कुछ कहते सुना गया. उनकी बातें स्टंप माइक में कैद हो गईं.

वायरल हो रहे वीडियो में पेन यह कहते सुने जा रहे हैं, “तुम्हारे (अश्विन) गाबा आने का इंतजार नहीं कर सकता, एश.”

हालांकि अश्विन ने इसका जवाब देते हुए कहा, "तुम्हारे भारत आने का इंतजार नहीं कर सकता. वो तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी.''

इसके बाद पेन ने मंगलवार को स्वीकार किया कि स्लेजिंग करते हुए वह अपने ऊपर के दबाव को कम करना चाह रहे थे लेकिन हुआ इसके उलट और इससे उनका मूड, कप्तानी और प्रदर्शन भी खराब हुआ.

पेन ने कहा, "मैंने अपने साथियों से कहा था कि लीडर के तौर पर मेरा दिन बेहद खराब था. मैंने आप सबको नीचा दिखाया. मैं भी इंसान हूं और मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहता हूं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वॉर्नर ने भी मांगी माफी

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सिडनी टेस्ट के दौरान दर्शकों की ओर से दो बार भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई. एक घटना शनिवार को हुई थी जिसमें मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक कहा गया था और दूसरी घटना रविवार को हुई जब मोहम्मद सिराज के खिलाफ टिप्पणी की गई.

इसे लेकर वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा, “नस्लवाद और अपशब्द किसी भी माहौल में और किसी भी समय स्वीकार्य नहीं हैं. सिडनी में सिराज के साथ जो हुआ मैं उसके लिए उनसे माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि गाबा में हमारे दर्शक अच्छा व्यवहार करेंगे.”

बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jan 2021,02:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT