advertisement
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत की टीम को 10 विकेट से हराया.
बस इस हार के बाद लोग कई लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखा. पहले तो हल्के मीम्स आ रहे थे, लेकिन फिर धीरे धीरे सोशल मीडिया पर कप्तान विराट कोहली और दूसरे खिलाड़ी के प्रति नफरती कमेंट्स करने लगे.
'विराट कोहली कप्तानी छोड़ो' से लेकर 'पनौती' और न जाने कैसे-कैसे हैशटैग के साथ ट्वीट्स आने लगे, जिसमें कई यूजर्स ने नफरती भरे अंदाज में ट्वीट्स किए हैं.
भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए.
इस हार के लिए कई ट्विटर यूजर्स ने विराट कोहली को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया तो कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने खराब ओपनिंग, खराब गेंदबाजी को हार की वजह बताई. लेकिन हद तब पार हुई जब लोगों ने मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ कोहली के मिलने की तस्वीरों को लेकर लिखना शुरू किया.
विराट कोहली गले मिलने वाली तस्वीर पर कई लोगों ने गु्स्सा जताया. एक यूजर ने लिखा कि "हाल के दिनों में हमने 9 भारतीय सैनिकों और 2 जेसीओ को खो दिया है. ठीक है भारत एक मैच हार गया, लेकिन यह ठीक नहीं है विराट कोहली ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ मनाया".
वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि विराट कोहली सिर्फ इसलिए मैच हार गए क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि इंडिया जीत के बाद पटाखे फोड़े. तो एक दूसरे यूजर ने लिखा कि विराट तुम केवल आईपीएल खेलो.
इसके उलट विराट की गले मिलने वाली तस्वीर पर कई लोगों ने भाईचारे का संदेश दिया, कई लोगों ने लिखा कि इसे केवल खेल की तरह ही लिया जाना चाहिए. खेल में हार जीत चलती रहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)