advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक के सेलेक्शन पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी ऋषभ पंत को टीम में शामिल न किए जाने पर हैरानी जताई है. गावस्कर ने कहा कि वह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में शामिल न किए जाने से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि पंत ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी फॉर्म में हैं और उनके विकेटकीपिंग कौशल में भी काफी सुधार हो रहा है.
वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक के सेलेक्शन को लेकर ट्विटर यूजर्स भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत पर तवज्जो देना कइयों को रास नहीं आ रहा है.
33 साल के कार्तिक अनुभवी हैं. लिहाजा सेलेक्शन कमेटी ने ऋषभ पंत की जगह उन्हें जगह दी. जबकि केकेआर के कैप्टन दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन पंत की तुलना में अच्छा नहीं रहा था.
ऋषभ पंत को बाहर रखना लोगों को काफी अटपटा लग रहा है. इसे लेकर ट्वीटर पर क्रिकेट फैन दो हिस्सों में बंट गए हैं
विराट की टीम में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, तीन तेज गेंदबाज और तीन ऑल राउंडर और दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2015 से कितनी अलग है वर्ल्ड कप 2019 की टीम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)