advertisement
भारत ने शुक्रवार को यहां मैनगोंग ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 44 रनों से हरा जीत की हैट्रिक लगाई है. यह भारत की ग्रुप-ए में तीन मैचों में तीसरी जीत है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका और फिर जापान को मात दी थी.
बारिश के कारण यह मैच 23 ओवर प्रति पारी कर दिया गया. भारत ने 23 ओवरों में बिना किसी विकेट के लिए 115 रन बनाए. डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से अंपायरों ने न्यूजीलैंड को 193 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य के सामने 21 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई.
इसके बाद मारियू और फर्गस लेलमैन (31) ने टीम के लिए संघर्ष किया लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा सके. मारियू 83 और फर्गस 99 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. इन लोगों के अलावा बैकहम व्हीलर ग्रीनॉल ने 13 रन बनाए.
भारत के लिए रवि बिश्नोई ने चार और अथर्व अंकोलेकर ने तीन विकेट लिए. कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा को एक-एक सफलता मिली.
भारत की सलामी जोड़ी- यशस्वी जायसवाल 57 और दिव्यांश सक्सेना 52 रनों पर नाबाद लौटे. जायसवाल ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि दिव्यांश ने 62 गेंदों पर छह चौके लगाए.
भारत लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप-ए में अंकतालिका में शीर्ष पर है. न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड अगर यह मैच जीत जाता तो वह सुपर लीग में पहुंच जाता लेकिन अब उसे जापान और श्रीलंका के मैच के ऊपर निर्भर रहना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)