advertisement
साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया, लेकिन मैच के दौरान श्रीलंका का एक गेंदबाज सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन गया. ब्लोमफोंटेन में रविवार 19 जनवरी को हुए मैच में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिसा पाथिराना ने 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस स्पीड को लेकर बहस होने लगी.
माथिसा ने चौथे ओवर में भारत के यशस्वी जायसवाल को ये गेंद फेंकी जो वाइड थी. स्क्रीन पर चल रहे स्कोरकार्ड में गेंद की रफ्तार 175 किलोमीटर प्रतिघंटा (108 मील प्रतिघंटा) दिखाई गई.
बाद में पता चला कि गेंद की स्पीड दर्ज करने वाली मशीन में कुछ गड़बड़ी थी जिसके कारण मशीन ने शुरुआत में गेंद की तेजी 175 किलोमीटर प्रति घंटे बताई.
इस गेंद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. माथिसा की चर्चा उनके एक्शन के कारण भी काफी हो रही है, जो श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है.
अगर पाथिराना वाकई 175 केपीएच की रफ्तार से गेंद फेंकते तो यह रिकार्ड बन जाता. हालांकि ये सिर्फ एक गलती ही साबित हुई.
4 बार के चैंपियन भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजयी शुरुआत की. भारत का अगला मैच मंगलवार 21 जनवरी को जापान से होगा, जो पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)