Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंपायर ने माना, ‘वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी गलती लेकिन अफसोस नहीं’

अंपायर ने माना, ‘वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी गलती लेकिन अफसोस नहीं’

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में कुमार धर्मसेना और मरायस इरासमस अंपायर थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
 स्टोक्स ने रनआउट से बचने के लिए डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गई
i
स्टोक्स ने रनआउट से बचने के लिए डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गई
(फोटोः AP)  

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में ओवरथ्रो के चार देने वाले मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने स्वीकार किया है कि विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को चार देना उनकी गलती थी और उन्हें एक रन कम देना चाहिए था. आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में ओवरथ्रो पर दिए गए चार रन को लेकर काफी विवाद रहा है. यह चार रन इंग्लैंड की न्यूजीलैंड की जीत में काफी निर्णायक साबित हुए थे.

फाइनल मैच के आखिरी ओवर में 242 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर लिए थे और दूसरे रन लेने के दौरान फील्डर का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकरा पर बाउंड्री पार चला गया था, जिससे इंग्लैंड के खाते में चार रन आए थे.

मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपने साथी अंपायरों से बात करने के बाद छह रन इंग्लैंड को दिए थे. इसके चलते मैच टाई हो गया था.

धर्मसेना ने श्रीलंका के अखबार संडे टाइम्स से कहा,

“अब टीवी पर रीप्ले देखने के बाद मैं स्वीकार करता हूं कि फैसला करने में गलती हुई थी. लेकिन मैदान पर टीवी रीप्ले देखने की सहूलियत नहीं थी और मुझे अपने फैसले पर कभी मलाल नहीं होगा.”
बेन स्टोक्स ने अनजाने में ही न्यूजीलैंड के लिए 6 रन जुटा लिए(फोटोः AP)

पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने हालांकि अंपायरों के छह रन देने के फैसले को गलत बताया था और कहा था कि यहां छह रन के बजाय पांच रन देने चाहिए थे, क्योंकि बल्लेबाजों ने दूसरा रन पूरा नहीं किया था.

धर्मसेना ने कहा कि उन्होंने बाकी अंपायरों से भी सलाह ली और सबने माना कि दोनों बल्लेबाज दूसरे रन के लिए क्रॉस कर चुके थे.

“मैंने लेग अंपायर से सलाह ली, जिसे सभी अन्य अंपायरों और मैच रैफरी ने सुना. वे टीवी रीप्ले नहीं देख सकते थे, उन सभी ने पुष्टि की कि बल्लेबाजों ने दूसरा रन पूरा कर लिया है. इसके बाद मैंने अपना फैसला किया.”
कुमार धर्मसेना, आईसीसी अंपायर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइनल में जब पूरे 100 ओवरों में भी मैच का नतीजा नहीं निकल सका, तो उसके बाद सुपर ओवर खेला गया. इसमें भी दोनों टीमें 15-15 रन ही बना सकीं. इसके बाद इंग्लैंड को पूरे मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते विजेता घोषित किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jul 2019,09:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT