advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच लगातार तरकार के मामले देखने को मिल रहे हैं. हालिया मामला इंग्लिश अंपायर नीजल लॉन्ग से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि लॉन्ग ने गुस्से में आकर चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंपायर्स रूम के दरवाजे पर इस तरह लात मारी कि दरवाजा डैमेज ही हो गया.
यह बहस सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर के दौरान हुई. इस दौरान अंपायर नीजल लॉन्ग ने उमेश यादव की एक गेंद को नो बॉल करार दे दिया. मगर टीवी रीप्ले में जो सामने आया, उसके हिसाब से यह नो बॉल नहीं थी. ऐसे में उमेश यादव और विराट कोहली ने अंपायर लॉन्ग के इस फैसले का विरोध किया. हालांकि लॉन्ग ने अपना फैसला वापस नहीं लिया.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में गवाहों के हवाले से बताया गया है- ''सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म होने बाद जब लॉन्ग अपने साथी अंपायर के साथ पवेलियन में आए तो गुस्से में उन्होंने अंपायर्स रूम के दरवाजे पर जोर से लात मार दी. इसके चलते दरवाजा डैमेज हो गया.''
कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने इस मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी थी. हालांकि बाद में लॉन्ग ने KSCA से बात की और नुकसान की भरपाई के लिए 5000 रुपये भी दिए. टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन से इस बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं हैं, लेकिन वह जल्दी ही इस मामले को देखेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)