Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: विराट से बहस के बाद अंपायर ने लात मारकर दरवाजा तोड़ा

IPL 2019: विराट से बहस के बाद अंपायर ने लात मारकर दरवाजा तोड़ा

लॉन्ग को गुस्सा आने का यह मामला 4 मई का है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
अंपायर लॉन्ग की विराट कोहली और उमेश यादव से हुई बहस 
i
अंपायर लॉन्ग की विराट कोहली और उमेश यादव से हुई बहस 
(फोटो: बीसीसीआई)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच लगातार तरकार के मामले देखने को मिल रहे हैं. हालिया मामला इंग्लिश अंपायर नीजल लॉन्ग से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि लॉन्ग ने गुस्से में आकर चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंपायर्स रूम के दरवाजे पर इस तरह लात मारी कि दरवाजा डैमेज ही हो गया.

लॉन्ग को गुस्सा आने का यह मामला 4 मई को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच का है. उन्हें रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज उमेश यादव से बहस के बाद गुस्सा आया था. 

यह बहस सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर के दौरान हुई. इस दौरान अंपायर नीजल लॉन्ग ने उमेश यादव की एक गेंद को नो बॉल करार दे दिया. मगर टीवी रीप्ले में जो सामने आया, उसके हिसाब से यह नो बॉल नहीं थी. ऐसे में उमेश यादव और विराट कोहली ने अंपायर लॉन्ग के इस फैसले का विरोध किया. हालांकि लॉन्ग ने अपना फैसला वापस नहीं लिया.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में गवाहों के हवाले से बताया गया है- ''सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म होने बाद जब लॉन्ग अपने साथी अंपायर के साथ पवेलियन में आए तो गुस्से में उन्होंने अंपायर्स रूम के दरवाजे पर जोर से लात मार दी. इसके चलते दरवाजा डैमेज हो गया.''

कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने इस मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी थी. हालांकि बाद में लॉन्ग ने KSCA से बात की और नुकसान की भरपाई के लिए 5000 रुपये भी दिए. टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन से इस बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं हैं, लेकिन वह जल्दी ही इस मामले को देखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 May 2019,10:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT