Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019U19 World Cup: कप्तान यश ढुल ने कर ली कोहली की बराबरी, अब IPL में चमकने की बारी!

U19 World Cup: कप्तान यश ढुल ने कर ली कोहली की बराबरी, अब IPL में चमकने की बारी!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के साथ यश ढुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>U19 World Cup: कप्तान यश ढुल ने कर ली कोहली की बराबरी, अब IPL में चमकने की बारी!</p></div>
i

U19 World Cup: कप्तान यश ढुल ने कर ली कोहली की बराबरी, अब IPL में चमकने की बारी!

ESPNCricInfo

advertisement

भारत अंडर-19 टीम (India Under-19) ने बुधवार, 2 फरवरी को U19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर 8वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सिर्फ 194 रन ही बना सकी.

भारत की इस जीत कप्तान यश ढुल की शतकीय पारी और शेक रशीद की 96 रनों की पारी का बड़ा योगदान रहा. यश ढुल ने अपने शतक के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की बराबरी 

कप्तान यश ढुल अंडर-19 विश्व कप में शतक जड़ने वीलेल सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने ही बतौर कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ा है.

विराट कोहली ने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था, जबकि उन्मुक्त चंद ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा है. अब यश ढुल तीसरे भारतीय कप्तान हैं.

यश ढुल ने इस मैच में 110 रनों की शानदार पारी खेली. जब वो बैटिंग पर आए तो 37 रन पर टीम के 10 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद यश ढुल और शेक रशीद ने मिलकर 204 रनों की साझेदारी की.

आपको बता दें कि भारत 8वीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. इस बार भारत लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंडर-19 विश्व कप के नॉक आउट मुकाबलों में शतक लगाने वाले यश धुल पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा (129), उनमुक्त चंद (111), रवनीत रवनीत रिकी ( 108) और यशस्वी जायसवाल (105) ने ये उपलब्धि हासिल की है.

IPL में ढुल पर होंगी निगाहें

सेमीफाइनल में यश ढुल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद अब 12 और 13 फरवरी को होने वाले आईपीएल नीलामी में सबकी निगाहें इसी खिलाड़ी पर टिकी होंगी.

उन्हें 590 खिलाड़ियों की लिस्ट में बीसीसीआई ने शॉर्ट लिस्ट किया है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. उन्हें अनकैप्ड ऑलराउंडर कैटेगरी में लिस्टेड किया गया है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीमें उन्हे कब्जाने पर मोटा पैसा खर्च कर सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT