advertisement
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग 11(Test Playing 11) चुनी है. आईसीसी ने साल 2021 के प्रदर्शन के आधार पर गुरूवार को अपनी ताजा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग 11का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को ही चुना है.
हालांकि, विराट कोहली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल तीन भारतीय खिलाड़ी हैं- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन. इससे पहले आईसीसी की टी20 टीम ऑफ द ईयर और वनडे टीम ऑफ द ईयर में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं था
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है. केन ने साल की शुरूआत में ही साउथेम्प्टन में भारत के खिलाफ उद्घाटन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को ट्रॉफी दिलवाई. वह पूरे साल बल्ले से भी स्थिर रहे. उन्होंने 4 मैचों में 65.83 की औसत से एक शतक के साथ 395 रन बनाए.
टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है, उनका नाम रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन है. रोहित शर्मा को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट Playing 11 में जगह दी है. आईसीसी ने रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को चुना है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को नंबर 3 और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
आईसीसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 बल्लेबाज की भूमिका के लिए पाकिस्तान के क्रिकेटर फवाद आलम का चयन किया है. वहीं, नंबर 7 और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए भारत के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत को चुना है.
आईसीसी ने अपनी टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज भारत के रविचंद्रन अश्विन को चुना है. वहीं, तेद गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन, पाकिस्तान के हसन अली और शाहीन अफरीदी को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, काइल जैमीसन, हसन अली, शाहीन अफरीदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)