advertisement
साल 2019 के खत्म होने के साथ ही हर कोई पिछले एक दशक (2010-2019) के बीच की सबसे खास बातों की लिस्ट बनाए जा रहा है. क्रिकेट भी इस मामले में पीछे नहीं है. कई फैंस और एक्सपर्ट्स अपने सर्वश्रेष्ठ टीम बना रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम में भारत से सिर्फ कप्तान विराट कोहली को ही इसमें जगह दी है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया है.
वहीं वनडे टीम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक और टीम इंडिया को 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
खास बात ये है कि सिर्फ कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ही दोनों टीमों में जगह बना सके हैं.
वनडे टीम में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी हैं. कोहली और धोनी के अलावा टीम इंडिया के सुपरस्टार ओपनर रोहित शर्मा इस टीम के भी ओपनर हैं. भारत के बाद सबसे ज्यादा 2 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ मिचेल स्टार्क इस टीम में अपनी जगह बना सके.
वहीं टेस्ट टीम में सिर्फ कोहली ही इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है. इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)