advertisement
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का समर्थन किया है. कोहली ने कहा है कि वो चाहेंगे कि शास्त्री ही टीम के कोच बने रहें, क्योंकि टीम ने उनके साथ मिलकर अच्छा काम किया है.
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था, जिसे वेस्टइंडीज दौरे तक के लिए बढ़ाया गया है.
वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले सोमवार 27 जुलाई को मुंबई में विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार कोच के मुद्दे पर अपनी राय रखी. कोहली ने कहा कि अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है.
बीसीसीआई ने 17 जुलाई को टीम इंडिया के मुख्य कोच, फील्डिंग कोच, बैटिंग कोच और बॉलिंग कोच के लिए आवेदन मंगाए थे. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई है. बीसीसीआई ने साफ किया था कि मौजूदा कोचिंग स्टाफ को इस प्रक्रिया में सीधा प्रवेश मिलेगा.
नए कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल 5 सितंबर 2019 से शुरू होगा और नवंबर 2021 तक चलेगा.
रवि शास्त्री को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था. उस वक्त अनिल कुंबले का विराट कोहली से विवाद हुआ था जिसके बाद कुंबले ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)