advertisement
भारतीय टीम के कप्तान और वनडे-टेस्ट में नंबर एक रैंक बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं. विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार 8 दिसंबर को दूसरे टी20 मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
विराट कोहली ने इस मामले में अपने ही उप-कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 2562 रन हैं.
तिरुवनंतपुरम में टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने से पहले रोहित और विराट के बीच सिर्फ 3 रन का अंतर था. रोहित 2547 रन के साथ पहले नंबर पर थे, जबकि कोहली 2544 रन के साथ दूसरे नंबर पर थे.
वहीं कोहली ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और पहले अपने 2500 रन पूरे किए और फिर रोहित से आगे निकलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)