क्रिकेट की दुनिया के किंग कहे जाने वाले भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो अब पूरे पैंतीस साल के हो चुके हैं. मौजूदा वक्त में विराट कोहली अनगिनत रिकॉर्ड्स के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली ने न केवल इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी को सहजता से संभाला, बल्कि वह सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बनकर भी उभरे. आइए तस्वीरों के जरिए एक नजर डालते हैं, उनके क्रिकेट से शानदार सफर पर...
विराट कोहली सबसे तेज 26,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करके सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.
(फोटो- पीटीआई)
विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को भी पीछे छोड़कर चौथे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. मौजूदा वक्त में विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.
(फोटो-PTI/Manvender Vashist Lav)
घरेलू क्रिकेट और एज-ग्रुप टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, कोहली ने 2008 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने अगस्त 2008 के एक वन-डे मैच में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की. इसके दो साल बाद जून में कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला. टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने अपना पहला मैच जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
(फोटो- X)
विराट कोहली, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआत में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला करते थे. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. बाद में, उन्होंने खुद को मिडिल ऑर्डर बैटर्स के तौर खुद को स्थापित किया.
50 ओवरों के फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली लगातार तीन सालों- 2010, 2011 और 2012 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर पहचाने गए. वह 2012 में ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार का दावा करने में भी सफल रहे.
टेस्ट मैच में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट में दो शतक बनाए थे. एमएस धोनी के रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, कोहली ने 2015 में टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोहली अब तक बहुप्रतीक्षित खिताब नहीं जीत सके हैं. कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. कोहली का फोकस अब वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर है. कोहली ने 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप में शानदार शतक बनाया.
प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने विराट कोहली के जन्मदिन पर शनिवार को ओडिशा के पुरी समुद्र तट की रेत पर उनकी तस्वीर उकेरी. सुदर्शन ने ईडन गार्डन की प्रतिकृति के अंदर विराट कोहली की 7 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई. उन्होंने 35 रेत के बल्ले भी बनाए हैं और कुछ गेंदें भी लगाई हैं. इसको बनाने में पटनायक ने करीब 5 टन रेत का इस्तेमाल किया. इस मूर्तिकला को पूरा करने के लिए उनके रेत कला संस्थान के छात्रों ने उनका साथ दिया.