advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट (Virat Kohli) कोहली शुक्रवार 5 नवंबर को 33 साल के हो गए.
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली की आलोचना लगातार जारी है. बीते 2 सालों से विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक भी नहीं निकला है, लेकिन इससे विराट कोहली की विराठता में जरा भी फर्क नहीं पड़ता.
विराट का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेव्यू 2008 में हुआ था तब से लेकर अब तक विराट कोहली उपलब्धि की सीढियां लगातार चढ़ते जा रहे.
विराट कोहली लगातार विश्व के महान बल्लेबाजों और कप्तानों की सूची में अपनी जगह बनाए हुए हैं. आइए देखते हैं विराट कोहली की वह उपलब्धियां जो उन्हें आम खिलाड़िओं से अलग बनाती है.
विराट कोहली विश्व के महानतम बल्लेबाजों में ऐसे ही शुमार नहीं है. विराट कोहली सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने की लिस्ट में विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग(70) से ही पीछे हैं और सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
विराट के नाम अब तक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और वह सिर्फ दो शतक बनाकर रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ने की कगार पर हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23159 रन है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में विराट कोहली सातवें नंबर पर है. 96 टेस्ट मैचों में विराट के नाम 7,765 रन, 254 ओडीआई मैचों में 12,169 रन और 92 टी20 मैचों में 3,225 रन उनके नाम हैं. तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली का औसत 50 से ऊपर है.
विराट कोहली ना सिर्फ रन मशीन कोहली हैं बल्कि उन्हें सबसे तेज रन मशीन कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विराट कोहली की वनडे में सबसे तेज 10000 रन तक पहुंचने वाले क्रिकेटर हैं. ये कारनामा विराट कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में कर दिखाया.
विराट कोहली बल्ले से तो रन बनाते ही हैं साथ ही कप्तानी में भी उनके जौहर इस बात से झलकते हैं कि भारत उन्हीं की कप्तानी में लगातार 42 महीनों तक टेस्ट में नंबर वन बना रहा.
भारत इससे पहले किसी कप्तान के नेतृत्व में इतने लंबे समय तक टेस्ट में नंबर वन नहीं रहा था. इतना ही नहीं विराट कोहली टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले विश्व के दो कप्तानों में से एक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)