Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शतक ठोकते ही विराट को याद आईं अनुष्का, रिंग चूमकर दी सलामी

शतक ठोकते ही विराट को याद आईं अनुष्का, रिंग चूमकर दी सलामी

विराट कोहली ने मैदान से ही अनुष्का शर्मा को अपने खास अंदाज में क्रेडिट दिया....

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
शतक ठोकते ही विराट को याद आईं अनुष्का, रिंग चूमकर दी सलामी
i
शतक ठोकते ही विराट को याद आईं अनुष्का, रिंग चूमकर दी सलामी
(फोटो: एपी)

advertisement

क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली को पता होता है कि कब और कैसे सुर्खियों में छा जाना है. मौका था इंग्लैंड की जमीन पर पहली बार शतक ठोकने का. विराट कोहली ने इस दौरान अनुष्का शर्मा को अपने खास अंदाज में क्रेडिट दिया. गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में शतक ठोकने के बाद कोहली ने गले में बंधी रिंग को निकालकर चूम लिया. ये वही रिंग है, जो एंगेजमेंट के वक्त अनुष्का ने विराट को पहनाया था.

विराट कोहली ने इस दौरान अनुष्का शर्मा को अपने खास अंदाज में क्रेडिट दिया. (फोटो: एपी)

स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं अनुष्का शर्मा

यूं तो अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं, लेकिन विराट ने अपने अनोखे अंदाज से न केवल उन्हें याद किया, बल्कि दुनिया को भी दिखा दिया कि वो सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाज ही नहीं, दिलफेंक आशिक भी हैं, जो अपनी पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. ऐसा नहीं है कि ये इस तरह का पहला मौका था.

विराट कोहली ने इस दौरान अनुष्का शर्मा को अपने खास अंदाज में क्रेडिट दिया.(फोटो: एपी)

इससे पहले शादी के बाद जब विराट कोहली ने अपना पहला शतक बनाया था, तो कुछ इसी अंदाज में अनुष्का को 'सलामी' दी थी. वो वाकया दक्षिण अफ्रीका दौरे का था, जब कोहली ने 150 रन पूरे करने के बाद अपनी रिंग चूम ली थी.

इसी साल जनवरी में 150 रन बनाने के बाद विराट कोहली(फोटो: ट्विटर)

शादी से पहले भी विराट इश्क का इजहार मैदान पर करते आए हैं, वो अक्सर स्टेडियम में मौजूद अनुष्का की तरफ बल्ले से इशारा करते दिखते थे.

शादी से पहले भी विराट इश्क का इजहार मैदान पर करते आए हैं(फोटो: ट्विटर)

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं कोहली

कोहली ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी का सहारा बनकर 149 रन बनाए और पहले टेस्ट में भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ऐसे में इंग्लैंड की पहली पारी के 287 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 274 रन बनाए हैं. इंग्लैंड में रनों का सूखा झेलने वाले कोहली ने सीधा बरसात करते हुए 149 रन तो ठोके ही, साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Aug 2018,11:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT