पाकिस्तान से कोहली को बुलावा, कहा-आप यहां आकर खेलिए

विराट कोहली ने आजतक पाकिस्तान में एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच टी20 मैच के दौरान विराट कोहली से पाकिस्तान आकर खेलने की अपील करता एक फैन
i
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच टी20 मैच के दौरान विराट कोहली से पाकिस्तान आकर खेलने की अपील करता एक फैन
(फोटोः ट्विटर/@shahbazSSQ)

advertisement

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अभी तक पूरी तरह वापसी नहीं हो पाई है. इससे वहां के क्रिकेट फैंस भी निराश दिखते हैं. कई बार फैंस सोशल मीडिया के जरिए दुनिया की बाकी टीमों से पाकिस्तान में क्रिकेट मैच खेलने की अपील कर चुके हैं.

अब ऐसी ही अपील एक और पाकिस्तानी फैन ने की है. हालांकि वो अपील किसी टीम के लिए नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से की है. इस फैन ने अपने दिल की बात रखते हुए कोहली से पाकिस्तान में आकर खेलने की अपील की.

कोहली को यह आमंत्रण लाहौर में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए आखिरी टी-20 मैच के दौरान मिला. श्रीलंका की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है. इस दौरे के लिए भी पाकिस्तान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, क्योंकि श्रीलंका के ज्यादातर बड़े खिलाड़ियों ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था.

राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. यह दोनों सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं. आखिरी बार यह दोनों टीमें इसी साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं.

विश्व क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली अभी तक पाकिस्तान की जमीं पर एक भी मैच नहीं खेले हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान में भी कोहली के कई फैन हैं.

गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में ऐसे ही एक फैन ने प्लेकार्ड पर लिखा था,

“कोहली हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान में आकर खेलें. हम सब आपसे प्यार करते हैं और मैं आपका बड़ा फैन हूं. पाकिस्तान से आपको बहुत सारा प्यार और ताकत.”

पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी बाबर आजम भी कोहली के बड़े प्रशंसक हैं और कई बार इस बात को वह खुले तौर पर कबूल कर चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बहरहाल पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा और 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने 3-0 से उसका सफाया कर दिया.

दूसरी ओर, भारत इस समय अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसका दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में गुरुवार 10 अक्टूबर से शुरू हुआ है.

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT