Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो वायरल, कोहली भड़के- प्राइवेसी का करें सम्मान

Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो वायरल, कोहली भड़के- प्राइवेसी का करें सम्मान

Virat Kohli अभी भारतीय टीम के साथ टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Virat Kohli: विराट कोहली के होटल रूम का विडियो हुआ वायरल, कोहली ने जताई नाराजगी</p></div>
i

Virat Kohli: विराट कोहली के होटल रूम का विडियो हुआ वायरल, कोहली ने जताई नाराजगी

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने होटल रूम का वीडियो लीक होने पर नाराजगी जताई है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे किसी फैन ने विराट के गैरमौजूदगी में बनाया था.

विराट ने इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर करते हुए प्राइवेसी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि सेलेब्रिटी और खिलाड़ियों को सिर्फ मनोरंजन का साधन न समझें.

विराट ने इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर करते हुए गुस्सा और नाराजगी दोनों जताई है, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,

“मैं मानता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं. उनसे मिलने के लिए उत्साहित रहते हैं. मैंने हमेशा इसकी सराहना की लेकिन यह वीडियो खतरनाक है. इसने मुझे प्राइवेसी के बारे में बहुत खराब महसूस कराया.”

उन्होंने आगे लिखा “अगर मैं अपने होटल के कमरे में प्राइवेसी नहीं बनाए रख सकता, तो वास्तव में किसी भी व्यक्तिगत जगह की अपेक्षा कहां कर सकता हूं?? मैं इस तरह की प्राइवेसी के पूर्ण हनन से सहमत नहीं हूं. कृपया लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु न समझें."

अनुष्का ने भी जताई नाराजगी  

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर करते हुए काफी कुछ लिखा है.

अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी 

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अभिनेता से लेकर क्रिकेटर तक ने जताई आपत्ति

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने विराट के शेयर किए पोस्ट के कमेंट में लिखा "यह बहुत गलत है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है." वहीं, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी इस पर कमेंट किया, उन्होंने लिखा " भयानक व्यवहार."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2022,12:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT