Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 रिपोर्टर के सवाल पर भड़के कोहली, कहा- ‘आपकी जानकारी अधूरी’

रिपोर्टर के सवाल पर भड़के कोहली, कहा- ‘आपकी जानकारी अधूरी’

भारत को क्राइस्टचर्च टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
i
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
(फोटोः ANI)

advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड दौरा बेहद खराब रहा. कोहली बतौर बल्लेबाज टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे. वहीं टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस बीच क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट में हार के बाद कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर पर भड़क पड़े.

क्राइस्टचर्च टेस्ट में सोमवार 2 मार्च को भारतीय टीम 7 विकेट से हार गई. इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवा दी. एक तरफ तो कोहली ने सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्वीकार की और माना कि टीम न्यूजीलैंड के आस-पास भी नहीं थी, लेकिन मैदान पर अपने व्यवहार पर सवाल पूछे जाने पर कोहली पत्रकार से नाराज हो गए.

कोहली ने जश्न में कहे अपशब्द

हेग्ले ओवल में टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद शमी ने ओपनर टॉम लैथम को बोल्ड कर दिया और कोहली ने इस विकेट का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया. टीवी रिप्ले में दिखा कि कोहली अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखे.

उससे पहले केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद भी कोहली अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कैमरा पर दिखे थे.

पत्रकार पर भड़के कोहली

भारत की 7 विकेट से हार के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने कोहली से अपशब्द इस्तेमाल करने के उनके व्यवहार पर सवाल पूछा, जो भारतीय कप्तान को यह पसंद नहीं आया.

कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था और उन्होंने पूछा, ‘‘आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं.’’

इस पर पत्रकार ने कहा- “आपको बेहतर उदाहर पेश करने की जरूरत है.”

इस पर कोहली ने कहा,

‘‘आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये. जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते. अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है. मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.’’

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से जब कोहली के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे हंसकर टाल दिया. विलियमसन से इसे अधिक तूल नहीं देते हुए कहा,

‘‘विराट की यही खासियत है, वह काफी जज्बे के साथ खेल को खेलता है. विराट ऐसा ही है और वह मैदान पर जुनूनी है. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है.’’

विराट कोहली इस पूरे दौरे में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ सके. कोहली ने टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज की 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बना पाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT