Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजीलैंड से हार के बाद बोले कोहली- हमने फील्डिंग में मौका गंवाया

न्यूजीलैंड से हार के बाद बोले कोहली- हमने फील्डिंग में मौका गंवाया

न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने फील्डिंग में 2 बड़े मौके गंवाए और रॉस टेलर को जीवनदान मिला.
i
भारत ने फील्डिंग में 2 बड़े मौके गंवाए और रॉस टेलर को जीवनदान मिला.
(फोटोः IANS)

advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हमने फील्डिंग तो अच्छी की, लेकिन एक मौका गंवाया, जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है. भारतीय टीम ने रॉस टेलर को दो बार जीवनदान दिया, जिसका फायदा टेलर ने उठाया और बेहतरीन शतक जड़ टीम को जीत दिलाई. कोहली ने साथ ही कहा कि मेजबान टीम के कप्तान टॉम लैथम और रॉस टेलर की शानदार पारियों ने भारत से मैच छीन लिया.

न्यूजीलैंड ने बुधवार 5 फरवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

टेलर (नाबाद 109) और लैथम (69) ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. इन दोनों के अलावा हेनरी निकोल्स ने भी न्यूजीलैंड के लिए 78 रन बनाए.

कोहली ने मैच के बाद कहा,

“न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें लगा कि जीत के लिए 348 का लक्ष्य काफी है, खासतौर पर तब जब हमने गेंदबाजी की शुरुआत की. मुझे लगता है कि लैथम के खेल ने हमसे ये मैच छीन लिया. बीच के ओवरों में लैथम और टेलर को रोकना मुश्किल था.”

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेजबान टीम के लिए टेलर ने 84 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के लगाए.

फील्डिंग में हमने मौका गंवाया

भारतीय टीम की हार में खराब फील्डिंग भी जिम्मेदार रही. एक तरफ तो विराट कोहली ने शानदार तरीके से निकोल्स को रन आउट किया, तो वहीं कुलदीप यादव और केएल राहुल ने 1-1 बार रॉस टेलर के कैच टपका दिए. फील्डिंग पर भारतीय कप्तान ने कहा,

“हम अच्छी फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन हमने एक मौका गंवा दिया. हमें यहां पर और सुधार की जरूरत है. हमें इस एक मौके के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. उस मौके के बाद लगभग 25 ओवर तक सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करना छोटी बात नहीं है.”

कोहली ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि विपक्षी टीम ने हमसे बेहतर खेला और वे जीत के हकदार थे. दोनों नए सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरूआत दी और उम्मीद करते हैं वे आगे ऐसा ही करते रहेंगे. श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी की और राहुल ने भी बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया."

दोनों टीमें अब ऑकलैंड के ईडन पार्क में भिड़ेंगी. सीरीज का दूसरा मैच शनिवार 8 फरवरी को खेला जाएगा और यहां टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी का आखिरी मौका होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2020,05:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT