advertisement
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) के बीच दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनो एक दूसरे का मुश्किल वक्त में कितना साथ देते हैं ये भी विराट कोहली समय-समय पर जाहिर करते हैं.
विराट कोहली मौजूदा टी 20 विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि कोहली इस साल की शुरुआत में खराब दौर से गुजर रहे थे, जहां उनके लिए रन बनाना काफी मुश्किल था. इन्हीं सब के बीच इस साल जनवरी में विराट ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. एशिया कप में कोहली ने कहा था कि एमएस धोनी ही एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने टेस्ट कप्तानी से पद छोड़ने पर उन्हें टेक्स्ट किया था.
अब, RCB पॉडकास्ट पर बोलते हुए, कोहली ने बताया कि उस खराब समय में धोनी ने उन्हें क्या टेक्स्ट किया और उस मैसेज का उनपर असर पड़ा. कोहली ने कहा कि
उन्होंने मुझे कहा था कि जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और एक मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, तो लोग ये पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे कर रहे हैं? मैं घर आने के बाद उनकी इस बात से काफी प्रभावित हुआ था.
कोहली ने आगे कहा कि "मुझे हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया है जो बहुत आत्मविश्वासी है, बहुत मानसिक रूप से मजबूत है और किसी भी स्थिति और परिस्थिति को सहन कर सकता है और हमें रास्ता दिखा सकता है. कभी-कभी आप जो महसूस करते हैं वो ये है कि किसी भी बिंदु पर जीवन में आपको कुछ कदम पीछे हटना होगा और समझना होगा कि आप क्या-कैसे कर रहे हैं."
कोहली को अपना 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए लगभग तीन साल इंतजार करना पड़ा और उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ इसे हासिल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)