Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली ने की पांड्या की जमकर तारीफ, बोले- बनाता है टीम का बैलेंस

कोहली ने की पांड्या की जमकर तारीफ, बोले- बनाता है टीम का बैलेंस

विवाद के बाद मैदान पर उतरे पांड्या की कप्तान कोहली ने की तारीफ

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
कप्तान कोहली ने  हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की
i
कप्तान कोहली ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की
(फोटो: Reuters)

advertisement

चैट शो में महिलाओं पर कमेंट कर विवादों में फंसे हार्दिक पांड्या संस्पेंड होने के बाद पहली बार मैदान में उतरे. जहां उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म भी किया. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा है कि विवाद के बाद पांड्या करियर में नई ऊंचाइयां छू सकते हैं. इससे पहले कोहली ने महिलाओं पर उनके कमेंट्स को गलत बताया था.

कोहली बोले- पांड्या सुधार की राह पर

विराट कोहली ने कहा है कि हार्दिक पांड्या ने वापसी कर शानदार परफॉर्मेंस दी है. जिससे लगता है कि पांड्या अब सुधार की राह पर हैं. कोहली ने कहा, 'जीवन में इस तरह की स्थिति से निपटने के दो ही तरीके हैं. या तो आप टूट जाते हो या आप इस स्थिति से सबक लेते हो और चीजों को सही करने के लिए इसे प्रेरणा के रूप में देखते हो'.

उन्होंने कहा, क्रिकेटर के लिए खेल से प्यारा कुछ नहीं है. आप अपनी पूरी एनर्जी खेल पर लगा देते हो, अगर आप गेम का सम्मान करते हो तो गेम बदले में आपका सम्मान करता है. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है.

पांड्या ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट चटकाने के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैच लपका
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसा कई क्रिकेटरों के साथ हुआ

कोहली ने कहा ‘आपको कुछ एक्सट्रा करने की जरूरत नहीं है. जो भी ऐसे हालात से सकारात्मकता के साथ निकलेगा वह अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकता है जैसा कि पहले भी हमने कई क्रिकेटरों के साथ देखा है'. कोहली ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसी सही राह पर चलेगा और बेहतर क्रिकेटर बनेगा और मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकता है'.

कोहली ने कहा कि दुनिया की कोई भी टीम पंड्या को अपनी टीम के साथ जोड़ना पसंद करेगी. उन्होंने कहा, ‘उसका टीम में होना काफी अच्छा है. वह टीम को संतुलन देता है. उसे आज जिस तरह गेंदबाजी की वह दिखाता है कि उसने वापस जाकर प्रैक्टिस की. आप उसके जज्बे को देखकर ऐसा कह सकते हो, उसने दो अहम विकेट भी चटकाए.

क्या था मामला ?

हार्दिक पांड्या ने टीवी शो के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था और यह भी बताया कि वह इस बारे में अपनी फैमिली के साथ भी खुलकर बात करते हैं. हालांकि राहुल ने अपने संबंधों के बारे में सीमित होकर जवाब दिया. कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों की इस हरकत को गलत बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT