advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले वेलिंग्टन में भारतीय दूतावास का दौरा किया. बुधवार 19 फरवरी को दूतावास के दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की बात की. कोहली ने कहा कि वो कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ वो बैठकर क्रिकेट के बजाए जिंदगी को लेकर बातें भी कर सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने यह बात कही है.
कोहली ने कहा,
कोहली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और केन विलियमसन के साथ संबंधों पर कहा कि वो सिर्फ न्यूजीलैंड के साथ नंबर-1 रैंक शेयर कर सकते हैं.
कोहली ने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में किसी तरह की कोई नफरत नहीं रहती.
कोहली ने आगे कहा,
दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन में शुक्रवार 21 फरवरी से 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में, जबकि न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)