Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनुष्का से सीखा शांत रहना और धैर्य रखना: विराट कोहली 

अनुष्का से सीखा शांत रहना और धैर्य रखना: विराट कोहली 

विराट ने स्टूडेंट्स के साथ एक ऑनलाइन सेशन में बताईं कई बातें

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट बोले- अनुष्का से सीखा शांत रहना
i
विराट बोले- अनुष्का से सीखा शांत रहना
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जब से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उनकी जिंदगी में आई हैं, तब से उन्होंने शांत रहना और धैर्य रखना सीखा है. बता दें कि यह कपल साल 2013 में मिला था और इसने साल 2017 में शादी की थी.

मंगलवार को विराट और अनुष्का ने स्टूडेंट्स के साथ एक ऑनलाइन सेशन में अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई चीजें शेयर कीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दौरान विराट ने कहा, ‘’ईमानदारी से कहूं तो जब से मैं और अनुष्का मिले हैं, तब से मैंने शांत रहना सीखा है. इससे पहले मुझमें धैर्य की काफी कमी थी.’’ 

विराट ने कहा, ''जब चीजें आपके लिए मुश्किल होती हैं तो आपको अपने ईगो पर काबू करना होता है, आपको कठिनाई में रहते हुए लड़ना होता है और आखिरकार आपको एक राह मिल जाती है. मैंने उनको (अनुष्का को) ये सब करते देखा था और मैंने इससे सीख ली.''

31 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने संघर्ष को लेकर बताया, ‘’जब पहली बार में मैं स्टेट सेलेक्शन्स में रिजेक्ट हुआ था, मुझे याद है कि काफी रात हो चुकी थी और मैं रो ही रहा था.’’

उन्होंने कहा, ''मैंने अच्छा स्कोर किया था, मेरे मुताबिक हर चीज सही जा रही थी. मैंने तब तक प्रदर्शन किया, जब तक मैं उस स्टेज तक नहीं पहुंच गया और मुझे रिजेक्ट कर दिया गया.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Apr 2020,01:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT