Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली का विराट सवाल-अंपायर के पास क्यों न हो विकल्प-मैं नहीं जानता

कोहली का विराट सवाल-अंपायर के पास क्यों न हो विकल्प-मैं नहीं जानता

टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी तब अंपायर के दो फैसले विवादों में रहे. 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
Ind Vs Eng : कोहली का कमाल
i
Ind Vs Eng : कोहली का कमाल
(फोटो: BCCI)

advertisement

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने आठ रन से इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के दो विकेट सॉफ्ट सिग्नल के जरिए आउट दिए गए थे. जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंपायर के फैसलों पर हैरानी जताई है.

मैच के बाद कोहली ने कहा कि वह समझ नहीं पाए कि आखिर जब फील्डर खुद ही इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं था कि उसने कैच किया है या नहीं तो मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल आउट क्यों दिया.

कोहली कहते हैं,

“टेस्ट मैच के दौरान एक बार जब मैं जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) के बगल में था और उन्होंने स्पष्ट रूप से गेंद को पकड़ा, लेकिन उन्हें यकीन नहीं था, इसलिए फैसला तीसरे अंपायर के पास गया. अगर फील्डर को इसमें शक होता है तो स्क्वायर लेग पर खड़ा अंपायर कैसे इसे साफ तरीके से देख सकता है? इसलिए सॉफ्ट सिग्नल काफी अहम हो गया है और इसके तहत फैसले लेने से जुड़ी कई जटिलताएं सामने आ रही हैं. मुझे समझ नहीं आता कि अंपायर के पास ‘मुझे नहीं पता’ का विकल्प क्यों नहीं हो सकता है. इस तरह का फैसला मैच का नतीजा पलट सकता है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी तब अंपायर के दो फैसले विवादों में रहे. अंपायर ने टीम इंडिया के दो विकेट सॉफ्ट सिग्नल के जरिए आउट दिए. सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ही सैम करन की गेंद पर फाइन लेग पर रैंप शॉट खेला जिसे डेविड मलान ने कैच कर लिया. लेकिन रीप्ले मे एक एंगल से दिख रहा था कि गेंद शायद जमीन को छू गई है हालांकि तीसरे अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल के आधार पर सूर्यकुमार को आउट करार दिया.

यही नहीं भारतीय पारी के आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने अपर कट खेला जिसे आदिल रशीद ने थर्ड मैन बांउड्री पर कैच कर लिया, हालांकि रीप्ले में दिख रहा था कि रशीद का पैर बाउंड्री को छू रहा है लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया और वॉशिंगटन सुंदर को आउट दे दिया.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (57) के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर (37) की शानदार पारी और फिर गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर कड़े मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से मात दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने आठ विकेट खोकर 185 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 40 और बेन स्टोक्स ने 46 रन की तेज पारी खेली लेकिन टीम को जीत के मुकाम तक नहीं पहुंचा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Mar 2021,11:09 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT