advertisement
विराट कोहली ने पुणे टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक जड़ डाला. कोहली का 7वां दोहरा शतक भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा हैं. कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के 6-6 दोहरे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली की इस शानदार पारी पर सोशल मीडिया में जमकर तारीफें की गई और सलाम किया गया.
पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार 11 अक्टूबर को कोहली ने अपनी शानदार पारी में कई नए रिकॉर्ड बना डाले. कोहली 26 टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने.
दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए कोहली ने 295 गेंद खेली जिसमें 28 चौके जड़े. कोहली की इस पारी को ट्विटर पर दिग्गजों ने सराहा.
विराट कोहली के दोहरे शतक के अलावा अजिंक्य रहाणे (59) और रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक लगाए. कोहली ने पहले रहाणे के साथ मिलकर 178 रन की साझेदारी की, जबकि पांचवे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)