advertisement
क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ICC अवॉर्ड्स फॉर डिकेट्स जारी कर दिए हैं. ये अवॉर्ड्स एक दशक के दौरान क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को जारी किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पुरुष वर्ग में ICC क्रिकेटर ऑफ दे डेकेट अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा विराट कोहली को वनडे क्रिकेटर ऑफ दे डे का खिताब मिला है. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड' मिला है.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 'ODI Cricketer of the Decade' का खिताब मिला है. कोहली ने एक दशक में दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने करीब 62 की शानदार औसत से 39 शतक और 48 अर्धशतक ठोके हैं. साथ ही उन्होंने 112 कैच भी पकड़े हैं. ICC ने भी उन्हें रन मशीन कहकर संबोधित किया है.
सुनिए विराट कोहली को-
विराट कोहली को दूसरा खिताब मिला है- मेल क्रिकेटर ऑफ द डिकेट. इस दशक में विराट ने बीस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. करीब 57 की औसत से खेलते हुए विराट ने 66 शतक ठोके हैं.
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को दशक की महिला क्रिकेटर घोषित किया है
कैप्टन कूल रहे माही को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का आईसीसी अवॉर्ड मिला है. आईसीसी ने धोनी को चुनने की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने 2011 में नॉटिंघम में खेले जा रहे मैच में अजीब तरह से रन आउट हुए ईयान बेल को वापस बुलाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)