advertisement
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी बल्लेबाजी देख रहे थे कि तभी डॉक्टर उन दोनों को बुला लिया. कोहली ने गुरुवार को मीडिया से कहा, "मुझे नहीं लगता है कि दोनों की तुलना की जा सकती है. मेरे लिए, पिता बनना मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण है और हमेशा रहेगा, मैं जो कह रहा हूं उसे समझने के लिए अनुभव होना जरूरी है.
कोहली ने कहा कि टीम का कनेक्शन अपने बच्चे के जन्म जैसे विशेष क्षण के दौरान भी दूर नहीं जाता है. उन्होंने कहा, "टीम का कनेक्शन किसी भी परिस्थिति में ज्यादा दूर नहीं है।. खासकर जब तब आप अपनी टीम के लिए सबकुछ देते हैं. आप टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट को टॉप पर ले जाने के लिए प्रेरित होते हैं. पूरी टीम ने काफी प्रयास किया और मैच देख रहा था. "
उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब ब्रिस्बेन में अंतिम टेस्ट में शार्दुल, वाशिंगटन के बीच साझेदारी हो रही थी तो मैं अपने फोन पर मैच देख रहा था, लेकिन तभी डॉक्टर ने बुला लिया. इससे पता चलता है कि आप किस तरह से टीम से जुड़े हुए हैं. यह देखकर काफी खुश हूं और गर्व है कि पूरी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- बुमराह ने की कुंबले की नकल, अनिल कुंबले बोले ‘काफी करीब’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)