advertisement
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल टूर के दौरान अपनी बीवी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इसकी इजाजत देने को तैयार नहीं है.
विराट कोहली ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि टीम के सभी खिलाड़ियों को पूरे इंटरनेशनल टूर के दौरान पत्नी के साथ रहने की इजाजत दी जाए. इस पर बोर्ड ने साफ इनकार करते हुए कहा है कि अब वो अपनी नीतियां नहीं बदलेगा.
बीसीसीआई ने कहा, "इस मामले पर हम जल्दी में कोई फैसला नहीं लेंगे. मामला आगे पदाधिकारियों को भेज दिया जाएगा."
अभी बीसीसीआई का नियम ये है कि कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल टूर के दौरान दो हफ्ते यानी 14 दिन तक अपनी पत्नी को साथ रख सकता है. आम तौर पर ये इंटरनेशनल टूर 45 दिन के होते हैं, जिसमें से सिर्फ 14 दिन पत्नी को साथ रखने की इजाजत है.
लेकिन विराट कोहली इस नियम में बदलाव चाहते हैं. कोहली चाहते हैं कि पूरे टूर के दौरान पत्नी को साथ ले जाने की इजाजत दी जाए.
बता दें कि पिछले दिनों भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों की पत्नी कुछ समय के लिए इंग्लैंड गई थीं. लेकिन कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भारत में ही रही थीं.
इंग्लैंड दौरे के बाद दुबई में एशिया कप खेला गया था. लेकिन यहां कोहली को रेस्ट दे दिया गया था. एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा कप्तान रहे थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में कोहली की वापसी हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)