advertisement
बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन आने वाले समय में बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत हासिल करने पर ध्यान दे. गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि कप्तान विराट कोहली इस दिशा में गंभीरता से सोचें.
मुंबई में नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार 15 अक्टूबर को कोलकाता पहुंचे गांगुली ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
गांगुली ने कहा कि आज की टीम उनके समय की टीम से काफी बेहतर है क्योंकि समय के साथ टीम मानसिक रूप से ताकतवर हुई है.
भारत ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में जीता था. इंग्लैंड में भारत ने 50 ओवर का चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था.
हालांकि गांगुली ने विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ भी की और कहा कि जैसा प्रदर्शन टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में रहा है, ये टीम असल में उससे भी ज्यादा बेहतर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)