advertisement
वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. दो मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज के अंतरिम चयन समिति ने कुल 13 सदस्यों की टीम चुनी है.
हालांकि चयनकर्ताओं ने टीम के सबसे पुराने और अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल को इस सीरीज में मौका नहीं दिया है. गेल ने कुछ वक्त पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.
वर्ल्ड कप के दौरान क्रिस गेल ने कहा था कि भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे. गेल को वनडे सीरीज में तो शामिल किया गया लेकिन टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली.
वहीं विंडीज चयनकर्ताओँ ने 26 साल के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल को टीम में जगह दी है. कॉर्नवॉल ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया. हालांकि हाल ही में भारत ‘ए’ के खिलाफ हुई सीरीज में वो टीम का हिस्सा थे.
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की ऐतिहासिक जीत में मेजबान टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ और जोमेल वॉरिकन को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है.
भारत और वेस्टइंडीज फिलहाल, तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. पहला वनडे बारिश में धुल गया जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम ने क्लीन स्वीप किया था.
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त तक एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जबकि दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा.
यह दोनों टेस्ट मैच आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं.
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमाराह ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)