Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs WI: दूसरे T20I में वेस्टइंडीज की आसान जीत, सीरीज में बराबरी

IND vs WI: दूसरे T20I में वेस्टइंडीज की आसान जीत, सीरीज में बराबरी

भारत ने हैदराबाद में हुआ पहला टी20 मैच जीता था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
वेस्टइंडीज के ओपनर लेंडल सिमंस ने तूफानी पारी खेली
i
वेस्टइंडीज के ओपनर लेंडल सिमंस ने तूफानी पारी खेली
(फोटोः AP)

advertisement

वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आसानी से हरा दिया. तिरुवनंतपुरम में रविवार 8 दिसंबर को हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में विंडीज ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच बुधवार 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज की जीत के हीरो बने ओपनर लेंडल सिमंस जिन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं बैन के वापस लौटे निकोलस पूरण ने भी तूफानी पारी खेली.

इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ लगातार हार का सिलसिला तोड़ा. पिछले 13 महीनोें में भारत के खिलाफ 7 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज की ये पहली जीत है.

विंडीज टीम ने भारत से मिले 171 रन के लक्ष्य को 19वें ओवर की तीसरी गेंद में सिर्फ 2 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. टीम के लिए अनुभवी ओपनर लेंडल सिमन्स ने तूफानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया.

सिमंस को हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया. इस जीवनदान का सिमंस ने पूरा फायदा उठाया और 45 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.
वॉशिंगटन सुंदर ने लेंडल सिमंस का कैच छोड़ दिया जो आखिरकार टीम पर भारी पड़ा(फोटोः AP)

सिमंस के अलावा सलामी बल्लेबाज एविन लुइस को भी जीवनदान मिला. लुइस का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छोड़ा. यह दोनों कैच एक ही ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर छूटे. लुइस ने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगा 40 रन बनाए. आउट होने से पहले उन्होंने सिमंस के साथ पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की.

लुइस के जाने का असर सिमंस पर नहीं दिखा. वह अपने खेल को जारी रखने में सफल रहे. लुइस की कमी को शिमरन हेटमायेर ने पूरा किया और तेजी से रन बनाए. हेटमायेर के तूफान को कोहली ने लॉन्ग ऑन पर शानदार कैच पकड़ कर रोका. हेटमायेर ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाए.

सिमंस ने इस बीच अपना पूरा किया और दूसरे छोर से निकोलस पूरन ने भारतीय गेंदबाजों को सीमारेखा के पार भेजने का काम जारी रखा. सिमंस के साथ पूरन नाबाद रहे. पूरन ने 18 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए.
लेंडल सिमंस ने जीवनदान का फायदा उठाया और टीम को जीत दिलाकर लौटे(फोटोः BCCI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवम की लगाई फिफ्टी, बाकी नाकाम

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम के लिए शिवम दुबे ने सबसे अधिक रन बनाए. भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. उसने 24 रन के कुल योग पर लोकेश राहुल (11) का विकेट गंवा दिया. राहुल को खारे पिएरे ने हेटमायेर के हाथों कैच कराया.

इसके बाद कप्तान कोहली ने तीसरे क्रम पर खुद न आकर शिवम को भेजा. दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (15) के साथ स्कोर 50 के पार ले गए लेकिन 56 के कुल योग पर रोहित चलते बने. रोहित को जेसन होल्डर ने बोल्ड किया.

अब खुद कोहली विकेट पर आए. इसी बीच शिवम ने अपना पहला टी-20 अर्धशतक पूरा किया लेकिन 97 के कुल योग पर वह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. दुबे ने 30 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. दुबे का विकेट हेडन वॉल्श के खाते में गया.
शिवम दुबे ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पहला अर्धशतक लगाया(फोटोः AP)

हैदराबाद में 94 रनों की नायाब पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले कोहली इस मैच में कमाल नहीं कर सके और 19 रन बनाकर केसरिक विलियम्स की गेंद पर सिमंस के हाथों लपके गए. उस समय कुल योग 120 रन था. कोहली ने 17 गेदों पर दो चौके लगाए.

यही हाल रवींद्र जडेजा का हुआ. वह नौ रन के स्कोर पर विलियम्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनका विकेट 164 के कुल योग पर गिरा. सुंदर (0) को शेल्टन कॉटरेल ने आउट किया. कॉटरेल ने अपनी ही गेंद पर सुंदर का कैच लेने के बाद बकायदे सलामी देकर उन्हें विदा किया.

ऋषभ पंत 22 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज के लिए वॉल्श और विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Dec 2019,10:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT