advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कैरेबियन टीम ने पाक को महज 13.4 ओवर में हरा दिया. क्रिस गेल ने 50 रन की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद में अपना 76वां अर्धशतक बनाया. इससे पहले पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई थी.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शार्ट पिच गेंदों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को ट्रेंटब्रिज में सिर्फ 105 रन पर ढेर कर दिया.
मैच शुरु होने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान ने अपनी टीम को पूरी ताकत से मुकाबला करने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दी थीं. लेकिन टीम उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली पाकिस्तान की टीम केवल 21.4 ओवर तक ही टिक पायी. उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. उसके आखिरी छह बल्लेबाज 5.3 ओवर के अंदर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान का यह विश्व कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में उसकी टीम 74 रन पर आउट हो गयी थी.
वेस्टइंडीज की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिये. ओशेन थॉमस ने 27 रन देकर चार और कप्तान जैसन होल्डर ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन वह आलराउंडर आंद्रे रसेल थे जिन्होंने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिये और पाकिस्तान का शीर्ष क्रम झकझोरा. शेल्डन कोटरेल ने 18 रन के एवज में एक विकेट हासिल किया. विकेटकीपर शाई होप ने चार कैच लिये.
पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां और बाबर आजम दोनों ने 22 - 22 रन बनाये. उनके अलावा वहाब रियाज (18) और मोहम्मद हफीज (16) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
अगर दसवें नंबर के बल्लेबाज रियाज ने होल्डर के एक ओवर में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 17 रन नहीं बटोरे होते तो पाकिस्तान तिहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाता.
कैरेबियाई तेज गेंदबाजों ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया तथा शार्ट पिच गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला जिनका शॉट का चयन बेहद खराब था. एक समय पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 75 रन था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. उस पर अब लगातार 11वां वनडे गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.
बाबर जब 12 रन पर थे तब शिमरोन हेटमेयर ने उनका कैच छोड़ा लेकिन वह इसमें केवल दस रन और जोड़ पाये. थॉमस की गेंद पर होप ने उनका दर्शनीय कैच लिया. सरफराज अहमद (आठ) का गलत टाइमिंग से लगाया गया शॉट उनके दस्तानों को चूमकर होप के पास पहुंचा. वेस्टइंडीज ने इस विकेट के लिये डीआरएस लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)