advertisement
IND vs AUS 5th T20I Match, Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार (3 दिसंबर) को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. बता दें भारतीय टीम पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. यानी सीरीज पहले से ही टीम इंडिया के नाम कर ली है. जानिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 मैच का लाइव आप कब, कहां, कैसे देख पाएंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20 मैच रविवार 3 दिसंबर 2023 को शाम 7:00 बजे (IST) से खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20 मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर किया जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जियो सिनेमा में आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मराठी और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)