advertisement
Asia Cup 2023, India Vs Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच कल 10 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला श्रीलंका के कोलम्बो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच 2 सितंबर को ग्रुप मुकाबले में भिड़ंत हुई थी, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
भारतीय टीम ने अपनी लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में नेपाल की टीम को मात देने के साथ सुपर-4 में अपनी जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो बाबर आजम की कप्तानी में अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के खिलाफ भले ही मुकाबला रद्द हो गया लेकिन नेपाल और सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबला कब और कहां पर खेला जाएगा
भारत और पाकिस्तान के बीच में सुपर-4 का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले का समय
इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. वहीं टॉस 2:30 पर किया जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण कहां देख सकते
एशिया कप 2023 में सुपर-4 का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलाव मुकाबले का सीधा प्रसारण फ्री डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण मोबाइल पर कैसे देखें
भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण फैंस मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं, इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर की जाएगी.
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराज, मोहम्मद शमी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)