Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए कौन हैं IPL नीलामी मंच पर गश खाकर गिरने वाले Auction मास्टर ह्यूज एडमीड्स

जानिए कौन हैं IPL नीलामी मंच पर गश खाकर गिरने वाले Auction मास्टर ह्यूज एडमीड्स

ह्यूज का 30 सालों से ज्यादा का लंबा करियर रहा है जिसके दौरान उन्होंने 2,500 से ज्यादा नीलामी आयोजित करवाई है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ह्यूज एडमीड्स</p></div>
i

ह्यूज एडमीड्स

फोटो- @IPL/Twitter

advertisement

बेंगलुरू में शनिवार को चल रही आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी के दोरान ऑक्शन करने वाले ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की अचनाक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद इस नीलामी की जिम्मेदारी चारू शर्मा को दी गई. राहत की बात है कि ह्यूज एडमीड्स की तबीयत अब ठीक है. अचानक ऑक्शन के दौरान बीमार पड़ने की वजह से उनकी काफी चर्चा हो रही है कि आखिर ह्यूज हैं कौन?

फाइन आर्ट्स, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता हैं ह्यूज एडमीड्स

63 साल के ह्यूज एक ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता रहे हैं. एक ऑक्शनर के रूप में ह्यूज का 30 सालों से ज्यादा का लंबा करियर रहा है जिसके दौरान उन्होंने 2,500 से ज्यादा नीलामी आयोजित करवाई है, जिसमें 2.7 बिलियन पाउंड से ज्यादा की राशि के लिए 3,10,000 से ज्यादा लॉट (सामान) की बिक्री हुई.

दिसंबर 2018 में ह्यूज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2019 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नीलामीकर्ता के रूप में नियुक्त किया था. इस प्रतिष्ठित नीलामी के संचालन का सम्मान और विशेषाधिकार प्राप्त करने वाले ह्यूज केवल दूसरे व्यक्ति हैं.

साल 2008 में IPL की शुरुआत से लेकर 2018 तक इस टी-20 लीग की नीलामी का जिम्मा रिचर्ड मैडली ने निभाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ह्यूज एडमीड्स अगस्त 1984 में नीलामी के क्षेत्र में उतरे थे, जिसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने 2,500 से ज्यादा की नीलामी आयोजित करवाई.

उनके द्वारा याद रखने लायक नीलामी जो है वो स्वर्गीय नेल्सन मंडेला से जुड़ी है. दरअसल ह्यूज ने नेल्सन मंडेला के 90वें जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए गाला डिनर में नीलामी सहित सम्मानित बिक्री की अध्यक्षता की थी.

यही नहीं वह ब्रिटेन की राजकुमारी मार्गरेट और एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर की चीजों की भी नीलामी करवा चुके हैं.

उन्होंने लंबे समय तक क्रिस्टीज नामक कंपनी के साथ एक नीलामीकर्ता के रूप में काम किया फिर स्वतंत्र फ्रीलांस नीलामीकर्ता बनने के लिए उन्होंने दिसंबर 2016 में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Feb 2022,06:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT