Home Sports Cricket वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से हराया
वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से हराया
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मोहम्मद नबी पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाया
(फोटोः AP)
✕
advertisement
इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जोए रूट के 88 और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. यह इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.
मोर्गन ने 72 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा 17 छक्के मारे. इसी के साथ मोर्गन ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है.
बेयरस्टो ने 99 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के मारे. रूट ने 81 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
अफगानिस्तान के राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए. वह विश्व कप में सबसे महंगा स्पेल करने वाले स्पिनर बन गए हैं.
ENG v AFG Cricket Score Updates in Hindi
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए.
अफगानिस्तान की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर हसमातुल्लाह शाहिदी रहे. उन्होंने 100 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली.
रहमत शाह ने 46, असगर अफगान ने 44, कप्तान गुलबदीन नैब ने 37 रन बनाए.
अफगानिस्तान का स्कोर 35 ओवर के बाद 3 विकेट पर 172 रन हो गया है.
हश्मतुल्लाह के साथ असगर अफगान 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
अफगानिस्तान के लिए हश्मतुल्लाह शहीदी अर्धशतक पूरा कर लिया है और 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
398 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनर दूसरे ओवर में ही बिना रन बनाए आउट हो गए.
जो रूट ने 88 रन बनाए, जबकि आखिरी ओवरों में मोईन अली ने 31 रन बनाए.
मॉर्गन ने एक पारी में 17 छक्के जड़े जो एक नया रिकॉर्ड है.
इंग्लैंड ने 50 ओवर में बनाए 6 विकेट पर 397 रन, मॉर्गन ने बनाए 148 रन.
इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए. जो रूट 76 और मॉर्गन 104 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने सिर्फ 57 गेंद पर शतक लगाया. उनके करियर का 13वां शतक और इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक.
31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 168 रन हो गया है.